Get Started

मनोविज्ञान के प्रश्न सीटीईटी परीक्षा हेतु

2 years ago 4.1K Views
Q :  

जनचेतना उत्पन्न करने हेतु अध्यापक को चाहिए कि ?

(A) जनमानस से बिल्कूल दूर रहें

(B) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए

(C) जनचेतना पर अनेक व्याख्यान दे

(D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे

Correct Answer : D

Q :  

लक्ष्य प्रधान सम्प्रेषण ही सार्थक होता है, क्या आप इस कथन से _____ हैं ?

(A) पूर्णतः सहमत

(B) आशिंक सहमत

(C) आंशिक असहमत

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

यदि बालक परिपक्वता के रूप में तैयार नहीं होता है, विद्यालय की प्रत्याशाओं की पूर्ति करने के लिए तो विद्यालय प्रतीत होता है ?

(A) भय का प्रतीक

(B) एक वृहद कार्य

(C) एक अत्यधिक भयपूर्ण अभिकरण

(D) भय ग्रन्थि

Correct Answer : D

Q :  

जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है, उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) .... से प्रतिस्थापित होते जाते हैं ?

(A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से

(B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से

(C) नेता एवं मित्र-मण्डल से

(D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से

Correct Answer : B

Q :  

कौन से परीक्षणॊं के द्वारा अभ्यर्थियों को अपने उत्तरों को लिखने एवं उनकी जांच करने के लिए न्यूनतम यन्त्रों की आवश्यकता होती है तथा बहुत कम व्ययसाध्य होते हैं?

(A) व्यक्तित्व परीक्षण

(B) उपलब्धि परीक्षण

(C) पेपर पेंसिल परीक्षण

(D) व्यक्तिगत परीक्षण

Correct Answer : B

Q :  

पास-पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों की व्यावहारिक समस्याओं का निदान करने जैसा कार्य निम्नलिखित के अन्तर्गत आता है ?

(A) विकासात्मक मनोविज्ञान

(B) सामुदायिक मनोविज्ञान

(C) पास-पड़ोस सम्बन्धी मनोविज्ञान

(D) जनन मनोविज्ञान

Correct Answer : B

Q :  

अपने विद्यालय में एक श्रेष्ठ अध्यापक की प्राथमिकता रहती है ?

(A) छात्रों के प्रति

(B) प्रधानाचार्य के प्रति

(C) प्रबन्धक समिति के सचिव के प्रति

(D) अपने सहयोगी शिक्षकों के प्रति

Correct Answer : A

Q :  

विद्यालय स्तर पर शिक्षा का अकादमिक पक्ष नियन्त्रित किया जाता है ?

(A) नेशनल काउन्सिलग टीचर एजुकेशन (NCTE) नई दिल्ली

(B) नेशनल काउन्सिल आॅफ एजूकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (NCERT)

(C) नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशनल प्लानिंग एण्ड एण्डमिनिस्ट्रेशन (NIEPA)

(D) यूनिवर्शिटी ग्रांट कमीशन (UGC)

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today