Get Started

मनोविज्ञान के प्रश्न सीटीईटी परीक्षा हेतु

2 years ago 4.2K Views
Q :  

यदि आप चाहते हैं कि प्रत्येक बालक सृजनशील हो, तो करना चाहिए ?

(A) दृढता (कठोरतापूर्ण वातावरण)

(B) एक सहायक एवं भयमुक्त वातावरण

(C) माता-पिता एवं शिक्षकों का हस्तक्षेप

(D) माता-पिता एवं शिक्षकों द्वारा आलोचना

Correct Answer : B

Q :  

सम्भावी शिक्षकों को छात्रों के साथ कार्य करने के लिए निम्नलिखित तात्कालिक प्रकरणॊं पर ध्यान देना चाहिए ?

(A) व्यावसायिक योग्यता सम्बन्धी गुणवत्ता

(B) द्वन्द्व एवं हिंसा

(C) चिन्तनशीलता का अभ्यास

(D) अनुदेशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य

Correct Answer : C

Q :  

विद्यालय का पुस्तकालय ?

(A) शिक्षक की शिक्षण प्रक्रियाओं को पुष्ट नहीं करता है

(B) छात्रों एवं शिक्षकों के मानसिक धरातल का विकास करने में सहायक है

(C) निर्देशन प्रोग्राम में वृद्धि नहीं करता है

(D) कक्षा शिक्षण में सहायक नहीं है

Correct Answer : B

Q :  

विद्यालय एक सामाजिक अभिकरण है, जो देता है ?

(A) अच्छे बुरे लक्षणॊं की पहचान में योगदान

(B) समाज को उच्च मानकों तक पहुंचाने में योगदान

(C) संस्कृति को सुरक्षित रखने तथा हस्तान्तरण में योगदान

(D) कुछ निश्चित जैनिक लक्षणॊं को संरक्षित करने में योगदान

Correct Answer : B

Q :  

परिपक्वता काल में तैयार रहने की अवस्था सम्बन्धी प्रत्यय व्यवहार के विकास को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है, क्योंकि इससे हमें ज्ञात होता है कि कुछ कौशल सीखना या तो कठिन है अथवा बिल्कुल एक प्रदत्असम्भव है  ?

(A) आयु स्तर से पूर्व

(B) शिक्षण स्तर से पूर्व

(C) बौद्धिक स्तर से ऊर्व

(D) सामाजिक-आर्थिक स्तर से पूर्व

Correct Answer : A

Q :  

प्रायः भाई-बहन, माता-पिता एवं शिक्षक .... प्रमुख स्त्रोत माने जाते हैं अपने बालकों के लिए?

(A) अभिवृत्तियॊं

(B) प्रेरणा

(C) सूचनाओं

(D) मतों

Correct Answer : B

Q :  

स्कूल तथा समाज को मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि ?

(A) बच्चे एक दूसरे से सहयोग करना सिखते हैं

(B) स्कूल समाज का भिन्न अंग है

(C) समाज सीखने के लिए संसाधन प्रदान करता है

(D) समाज विद्यार्थियों की भिन्नताओं को समझने में सहायता करता है

Correct Answer : B

Q :  

छात्रों में सामाजिकताके विकास का दायित्व विद्यालयों पर आ गया है, क्योंकि ?

(A) व्यक्तियों में एकाकी रहने की प्रवृत्ति बढी है

(B) छात्रों में सामाजिक विकास की प्रवृटि बदल गई है

(C) परिवार बहुत छोटे और एकाकी हो गए हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

देश की उन्नति तभी सम्भव है जब प्रत्येक नागरिक जाति, धर्म, क्षेत्र, एवं भाषा की संकीर्णता से दूर होकर कार्य करे। आप इस कथन से कहाँ तक सहमत हैं?

(A) पूर्णतः सहमत

(B) आंशिक सहमत

(C) आंशिक असहमत

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?

(A) किसान

(B) शिक्षक

(C) शिक्षार्थी

(D) डाॅक्टर

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today