प्रकाश वर्ष किसके मापने की इकाई है ?
(A) ब्रह्माण्ड की आयु
(B) अति लघु समय अन्तराल
(C) अति उच्च ताप
(D) अत्यधिक दीर्घ दूरी
किसी चलती हुई वस्तु की गति को आधा करने पर उसकी _______है
(A) गतिज ऊर्जा प्रारम्भिक का 1/4 हो जाती है ।
(B) गति ऊर्जा प्रारम्भि का 4 गुना हो जाती है
(C) गतिज ऊर्जा में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।
(D) त्वरण दोगुना हो जाता है ।
20 किलोग्राम द्रव्यमान वाली वस्तु की गतिज ऊर्जा ( जूल में ) ज्ञात कीजिए , जिसका वेग 4 मीटर / सेकण्ड है ?
(A) 140
(B) 120
(C) 160
(D) 180
एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है । यदि इसे 110 वोल्ट के स्त्रोत से जोड़ा जाए तो कितनी धारा प्रवाहित होगी ?
(A) 0.2 A
(B) 0.25 A
(C) 4 A
(D) 1.25 A
डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को
(A) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
(B) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है
(C) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है ?
(A) वायुदाब
(B) गैसों का दाब
(C) द्रवों का घनत्व
(D) सतह पर तेल का दबाव
जंग लगने पर लोहै के भार में क्या परिवर्तन होता है?
(A) कम हो जाता है।
(B) बढ़ जाता है
(C) समान रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान क्या होता है
(A) 0
(B) -1
(C) 1
(D) 9.8
पावर ट्रांसफार्मर की कार्य प्रणाली का सिद्धांत किस नियम पर आधारित है?
(A) फैराडे का नियम
(B) हुक का नियम
(C) न्यूटन का नियम
(D) आंइस्टीन का सिद्धांत
निम्नलिखित में किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढता है ?
(A) अल्फा कण
(B) बीटा कण
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
Get the Examsbook Prep App Today