निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
(A) निकिल
(B) एलुमिनियम
(C) बिस्मथ
(D) ये सभी
विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) कोबाल्ट
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) शीतलक
(B) नियंत्रक
(C) मंदक
(D) परिरक्षक
ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) रजत
(C) एलुमिनियम
(D) ताँबा
X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
(A) त्वचा
(B) अस्थि
(C) मांस
(D) लकड़ी
नीला और हरा रंग मिलाने पर कौन सा रंग बनता है?
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) सियान
(D) भूरा
बलाघूर्ण की दिशा क्या है?
(A) प्रयुक्त बल की दिशा के विपरीत
(B) त्रिज्या के समानांतर
(C) प्रयुक्त बल की दिशा के लंबवत
(D) प्रयुक्त बल की दिशा के समान
आकाश या समुद्र के नीलेपन को मापने वाले उपकरण को ___________ कहा जाता है।
(A) स्नानमापी
(B) सेराउनोग्राफ
(C) साइनोमीटर
(D) बैरोमीटर
भौतिक मात्रा " प्रेरकत्व" की इकाई क्या है?
(A) वेबर
(B) फैराड
(C) हेनरी
(D) टेस्ला
प्रतिबाधा की इकाई ___________ है।
(A) ओह्म
(B) हेनरी
(C) टेस्ला
(D) हर्ट्ज़
Get the Examsbook Prep App Today