Get Started

Physics GK Questions with Answers

3 years ago 5.2K Views
Q :  

सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?

(A) ऑक्सीकरण द्वारा

(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा

(C) आयनन द्वारा

(D) नाभिकीय संलयन द्वारा

Correct Answer : D

Q :  

वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?

(A) आयतन

(B) घनत्व

(C) द्रव्यमान

(D) भार

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?

(A) वेग

(B) आयतन

(C) विस्थापन

(D) बल

Correct Answer : B

Q :  

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?

(A) सेल्सियस

(B) जूल

(C) डेवी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(C) कोणीय वेग

(D) त्वरण

Correct Answer : B
Explanation :
सही उत्तर द्रव्यमान है। द्रव्यमान जड़ता का एक मात्रात्मक माप है, जो सभी पदार्थों का एक मौलिक गुण है। यह वह प्रतिरोध है जो किसी पदार्थ का पिंड किसी बल के प्रयोग पर अपनी गति या स्थिति में परिवर्तन के लिए प्रस्तुत करता है। द्रव्यमान को पिंड की गति और वेग के अनुपात से दर्शाया जाता है।



Q :  

गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) गैलीलियो

(B) न्यूटन

(C) कॉपरनिकस

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today