Get Started

Physics GK Questions with Answers

3 years ago 5.1K Views

कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में बहुत से भौतिकी विज्ञान से सम्बधित प्रश्नों को भी शामिल किया जाता है। भौतिकी विज्ञान का अर्थ प्रकृति काअध्ययन और हमारे चारो ओर होने वाली घटनाओं से है, जिनकी जानकारी प्राप्त करना परीक्षा की तैयारी कर रहें सभी छात्रों के लिए भी बेहद आवश्क है। 

यहां हमने भौतिकी जीके प्रश्न नीचे दिए है, यह प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है। इस ब्लॉग में प्रदान किये गए भौतिकी जीके प्रश्न और उत्तरका उद्देश्य आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी देना है। इन प्रश्नों के अभ्यास द्वारा उम्मीदवार परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परीचित हो सकेंगे। साथ ही उनमें भौतिकी जीके की समझ भी विकसित होगी।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

Physics GK Questions with Answers       

  Q :  

लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?

(A) श्यानता

(B) गुरुत्वीय त्वरण

(C) पृष्ट तनाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?

(A) 450 वाट

(B) 600 वाट

(C) 734 वाट

(D) 746 वाट

Correct Answer : D

Q :  

बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?

(A) घट जायेगा

(B) बढ़ जायेगा

(C) शून्य हो जायेगा

(D) अपरिवर्तित रहेगा

Correct Answer : A

Q :  

उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

(A) चांदी

(B) सोना

(C) तांबा

(D) एलुमिनियम

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ?

(A) भाप

(B) गर्म हवा

(C) सूर्य की किरणें

(D) ये सभी

Correct Answer : A

Q :  

दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?

(A) घर्षण बल

(B) अभिकेन्द्रीय बल

(C) अपकेन्द्रीय बल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today