Q : एक छात्र ने 32 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और 8 अंको से फेल हो गया। यदि उसने 36 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होते, तो वह 2 अंकों से उत्तीर्ण हो गया होता। उत्तीर्ण स्कोर कितना है?
(A) 75
(B) 88
(C) 70
(D) 85
किसी वृत्त की परिधी को 50 प्रतिशत कम कर देने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की कमी आयेगी?
(A) 12.5 %
(B) 25 %
(C) 75 %
(D) 50 %
एक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 7: 8 है। यदि लड़कों और लड़कियों की संख्या में क्रमशः 20% और 10% की वृद्धि हो जाती है। , तो नया अनुपात क्या होगा?
(A) 8 : 9
(B) 21 : 22
(C) 17 : 18
(D) 24 : 9
एक व्यक्ति अपनी आय का 80 प्रतिशत व्यय करता है। उसकी आय 20 प्रतिशत बढ़ जाती है तथा व्यय में 10 प्रतिशत की वृद्धि करता है। उसकी बचत में वृद्धि होगी।
(A) 30 %
(B) 20 %
(C) 32 %
(D) 60 %
एक व्यक्ति अपने धन की 20 प्रतिशत राशि से वंचित हो जाता है। शेष राशि में से 25 प्रतिशत खर्च करने के पश्चात उसके पास 480 रूपये बचते है। उसके पास मूलत: कितनी धन—राशि थी?
(A) 872
(B) 840
(C) 800
(D) 820
एक नगर की जनंसख्या 48,600 है. यदि पहले वर्ष में इसमें 25 % वृद्धि हो तथा दूसरे वर्ष में 8 % की कटौती, तो 2 वर्ष के अन्त में इस नगर की जनसंख्या कितनी होगी?
(A) 55580
(B) 65610
(C) 64850
(D) इनमें से कोई नहीं
अजय अपने वेतन का 25 % घर के किराये, 5 % खाद्यान्न,15 % यात्रा तथा 10 % कपड़ो पर खर्च करता है तथा 27000 की बचत करता है, अजय की मासिक आय कितनी है?
(A) Rs. 60,000
(B) Rs.55,000
(C) Rs. 45,000
(D) Rs. 70,000
राम अपनी मासिक आय का 20 % अपनी घरेलु आवश्यकताओं पर, शेष आय का 15 % पुस्तकों पर तथा शेष आय का 30 % कपड़ों पर खर्च करता है. अब उसके पास 9520 रूपये बचते हैं तो उसकी मासिक आय कितनी है?
(A) 15000 रूपये
(B) 10000 रूपये
(C) 20000 रूपये
(D) इनमें से कोई नहीं
अमन का खर्च विमल के खर्च से 30 % अधिक है तथा विमल का खर्च रमन के खर्च से 10 % कम है। यदि तीनों के खर्च का योग 6,447 रूपये हो, तो अमन का खर्च कितना है?
(A) Rs. 2200
(B) Rs. 2457
(C) Rs.1890
(D) Rs.2100
एक आयताकार ठोस की लम्बाई में 10 प्रतिशत वृद्धि करने तथा इसकी चौड़ाई में 10 प्रतिशत कमी कर देने पर इस ठोस के आयतन में क्या परिवर्तन होगा?
(A) कोई परिवर्तन नहीं
(B) 1 प्रतिशत कमी
(C) 10 प्रतिशत कमी
(D) 10 प्रतिशत वृद्धि
यदि आपको हिंदी में प्रतिशत प्रश्नों को हल करने में कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Get the Examsbook Prep App Today