14. 350 का 66% + ? = 1256 का
(A) 521
(B) 496
(C) 554
(D) 568
15. 3600 का
(A) 441
(B) 414
(C) 444
(D) 411
16. (240 का 5.6%)-(480 का 0.3%) = ?
(A) 8.43
(B) 9.33
(C) 7.53
(D) 8.33
(E) इनमे से कोई नहीं
17. (280 का ?%) + (550 का 18%)= 143.8
(A) 11
(B) 18
(C) 21
(D) 16
18. 530 का 20.3% + 225 का 16.8% = ?
(A) 123.27
(B) 145.39
(C) 165.49
(D) 186.57
19. 6.8 किग्रा का कितने प्रतिशत 17 ग्राम है?
(A) 25%
(B) 2.5%
(C) 0.25%
(D) 0.0025%
20. 75 मिलिलीटर, 1.75 लीटर का कितने प्रतिशत है?
(A) 21.2%
(B)
(C) 47%
(D) 5.3%
21. एक कॉलेज के सभी छात्रों में से 12% छात्रों की रूचि खेलो में है. कुल 10% छात्रों की रूचि गायन में है तथा कुल छात्रों के तिन-चोथाई की रूचि डांस में है और शेष 15 छात्रों की रूचि किसी गतिविधि में नहीं है. कॉलेज में कुल कितने छात्र है
(A) 450
(B) 500
(C) 600
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
22. किसी विधालय में लड़के तथा लड़किया 3:2 के अनुपात में है. यदि 20% लड़के तथा 30% लड़कियां छात्रवर्ती लेने वाले हो, तो छात्रवर्ती न लेने वाले विधार्थियों का प्रतिशत कितना है?
(A) 50%
(B) 72%
(C) 75%
(D) 76%
23. यदि A की आय का 5%=B की आय का 15% तथा B की आय का 10%=C की आय का 20% हो तथा B की आय रु 8000 हो, तो तीनो की कुल आय कितनी है?
(A) 28000
(B) 32000
(C) 36000
(D) 24000
24. एक कार्यालय में 72% कर्मचारी चाय पीते है तथा 44% काफी पीते है. यदि प्रत्येक कर्मचारी चाय अथवा काफी अवश्य पीता हो तथा 40 कर्मचारी चाय तथा काफी दोनों पीते हो, तो इस कार्यलय में कुल कितने कर्मचारी है ?
(A) 200
(B) 240
(C) 250
(D) 320
25. एक दुकानदार अपने ग्राहकों से क्रय-मूल्य से 15% अधिक मूल्य लेता है. यदि एक ग्राहक ने सोफा-सेट रु 9039 में ख़रीदा हो, तो दुकानदार ने इसे कितने में ख़रीदा?
(A) 7680 रु
(B) 7860 रु
(C) 7660 रु
(D) इनमे से कोई नहीं.
यदि आपको हिंदी में प्रतिशत प्रश्नों को हल करने में कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हिंदी में अधिक प्रतिशत प्रश्नों और उत्तरों के लिए, अगले पेज पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today