निम्नलिखित में से किस प्रस्तर-कालीन स्थल से गर्त निवास का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(A) टेक्कलकोट
(B) बुर्ज़होम
(C) संगनकल्लू
(D) उटनूर
’श्रीनारायण धर्म परिपालन योग आंदोलन’ किसके द्वारा चलाया गया था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) केरल के एजहावा
(C) किसान सभा
(D) कम्युनिस्ट पार्टी
विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रसिद्ध राजकीय त्यौहार कौन-सा था?
(A) बसंत
(B) महानवमी
(C) रामनवमी
(D) विनायक चतुर्थी
दास प्रथा की स्पष्ट अवनति किस शताब्दी के पश्चात् हुई?
(A) तेरहवीं शताब्दी
(B) चौदहवीं शताब्दी
(C) पन्द्रहवीं शताब्दी
(D) सोलहवीं शताब्दी
लॉर्ड विलियम बैंटिक ने भारतीय समाज में कई सुधार कार्य किए थे। निम्न में से कौन-सा कार्य उन्होंने नहीं किया?
(A) सती प्रथा उन्मूलन
(B) नर बलि उन्मूलन
(C) ठगी उन्मूलन
(D) विधवा विवाह
1909 के अधिनियम में क्या पहली बार प्रस्तावित किया गया था?
(A) पृथक् मतदान
(B) द्वैध शासन
(C) विधायिका सभाएँ
(D) विकेन्द्रीकरण
मुगल सम्राट कौन था, जब 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ था?
(A) फर्रुखसियर
(B) बहादुर शाह जफर
(C) अकबर द्वितीय
(D) औरंगजेब
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना ____ में हुई थी।
(A) 1936
(B) 1925
(C) 1940
(D) 1929
निम्नलिखित में से किस राजवंश ने विजयनगर राज्य की स्थापना की?
(A) संगम राजवंश
(B) नगमा वंश
(C) सोमा वंश
(D) तुलुव वंश
हिंदू कॉलेज की स्थापना 1791 में ______ में हुई थी।
(A) कलकत्ता
(B) ढाका
(C) सूरत
(D) बनारस
Get the Examsbook Prep App Today