Q : मंगोल शासक चंगेज खान की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 1219
(B) 1210
(C) 1235
(D) 1227
गजनी का सुल्तान महमूद किस चोल राजा का समकालीन था?
(A) राजराजा प्रथम
(B) राजेन्द्र द्वितीय
(C) राजाधिराज
(D) राजेंद्र प्रथम
निम्नलिखित में से किसने प्लासी के युद्ध (1757) में अंग्रेजी कंपनी का नेतृत्व किया था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) कप्तान हॉडसन
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) रॉबर्ट क्लाइव
गुप्तकालीन पुस्तक ‘नवनीतकम्’ का संबंध किससे है?
(A) खगोलशास्त्र
(B) चिकित्सा विज्ञान से
(C) गणित
(D) धातु विज्ञान
निम्नांकित संस्कारों में से किसका शिक्षा की समाप्ति से सम्बन्ध है?
(A) चूड़ाकरण
(B) उपनयन
(C) समावर्तन
(D) सीमन्तोन्नयन
शिवाजी द्वारा प्राप्त किये गए किस क़िले पर उन्होंने रायगढ़ का क़िला बनवाया, जो भविष्य में उनकी राजधानी बना?
(A) तोरण
(B) जंजीरा
(C) विजयदुर्ग
(D) पुरन्दर
किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) महात्मा गांधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहरलाल नेहरू
कुतुबुद्दीन ऐबक ने निम्नलिखित में से किस वर्ष के दौरान शासन किया था?
(A) 1206 – 1210
(B) 1320 – 1324
(C) 1290 – 1296
(D) 1266 – 1287
"ऑल इंडिया मुस्लिम लीग" की स्थापना 1906 में ______ में हुई थी।
(A) ढाका
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) सूरत
निम्नलिखित में से कौन एक समाज सुधार आंदोलन से जुड़ा हुआ नहीं था?
(A) ब्रह्मरामजी मालाबारी
(B) मोहनदास करमचंद गाँधी
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) भगत सिंह
Get the Examsbook Prep App Today