पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
(A) सैयदा ताहिरा सफ्दार
(B) हसीना सिम्बा
(C) रजनी कालरा
(D) रजिया हमीदा
(A) बिहार का हजारीबाग और सिंगभूम
(B) राजस्थान के खेतड़ी और दरीबो क्षेत्र
(C) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर
(D) उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में सिवालिक
(A) लखनऊ
(B) भोपाल
(C) शिमला
(D) देहरादून
चोरी-चौरा काण्ड की घटना कब घटित हुई ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरम्भ किया गया था ?
(A) 5 अप्रैल 1930
(B) 5 अप्रैल 1931
(C) 5 मार्च 1930
(D) 5 मार्च 1931
स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की ?
(A) 1885
(B) 1892
(C) 1897
(D) 1900
स्वामी विवेकानन्द ने 1897 में मानवता की सेवा, आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने और विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवा करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। यह मिशन स्वामी विवेकानन्द के आध्यात्मिक गुरु, श्री रामकृष्ण परमहंस की शिक्षाओं और आदर्शों से प्रेरित था।
पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
(A) लखनऊ अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) नागपुर अधिवेशन
(D) लाहौर अधिवेश
महात्मा गाँधी ने वर्ष 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) बड़ौदा
(B) अहमदाबाद
(C) लखनऊ
(D) चम्पारण
वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
(A) 14
(B) 22
(C) 24
(D) 25
निम्न में से कौन-सा त्यौहार तमिलनाडु राज्य से संबंधित है ?
(A) पोंगल
(B) गुरुपर्व
(C) बिहू
(D) लौहरी
Get the Examsbook Prep App Today