लाईट परिपथ के लिए MCB काम में लेंगे ?
(A) हरे रंग की नॉब वाली
(B) लाल रंग की नॉब वाली
(C) नीले रंग की नॉब वाली
(D) काले रंग की नॉब वाली
सोल्डर तार बनाया जाता है ?
(A) लैंड व टिन का
(B) जिंक व तांबे का
(C) तांबे व लैड का
(D) इनमें से कोई नहीं
कैपेसीटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं ?
(A) सप्लाई के समानांतर में
(B) सप्लाई के प्रतिरोध डालकर
(C) सप्लाई के सीरीज में
(D) इनमें से कोई नहीं
गिलबर्ट मात्रक है ?
(A) चुंबकत्व वाहक बल का
(B) विद्युत वाहक बल का
(C) चालकता का
(D) विद्युतशीलता का
इलेक्ट्रॉन गन मुख्य भाग है ?
(A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
(B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
(C) सिंगनल जेनरेटर का
(D) उपर्युक्त सभी
रेफ्रीजरेटरों में लगने वाली रिले होती है ?
(A) मैग्नेटिक टाइप
(B) साधारण स्विच द्वारा
(C) नॉन-मैग्नेटिक
(D) उपर्युक्त सभी
अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अप्रैल
(B) 6th अप्रैल
(C) 12 अप्रैल
(D) 18 अप्रैल
विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अप्रैल
(B) 7th अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 17 अप्रैल
अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 फरवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 3 फरवरी
(D) 4 फरवरी
जम्मू और कश्मीर का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 23 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 29 जनवरी
(D) 26 जनवरी
Get the Examsbook Prep App Today