फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?
(A) मृतोपजीवी
(B) सहजीवी
(C) प्रोटोपघटनी
(D) इनमें से कोई नहीं
मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 206
(B) 212
(C) 200
(D) 202
क्षारक लाल लिटमस विलयन को परिवर्तित करता है ?
(A) हरे में
(B) नील में
(C) रंगहीन में
(D) पीले में
रोग को संचित करने वाले जीव कहते हैं ?
(A) परजीवी
(B) शिकार
(C) रोग कारक
(D) रोग वाहक
पौधों की एक प्रजाति 'ए' है जो बड़ी संख्या में उगती है लेकिन पूरी दुनिया में भारत के 'बी' हिस्से में ही पाई जाती है। यह किस प्रकार की प्रजाति है?
(A) संकटापन्न
(B) प्रचुर मात्रा में
(C) विदेशी
(D) स्थानिक
Get the Examsbook Prep App Today