सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
(A) इलाहाबाद
(B) हाजीपुर
(C) चेन्नई
(D) गोरखपुर
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
(A) George Stephenson
(B) अब्दुल रहीम
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य
‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
(C) आई.एम.एफ़.
(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
"हाथी गुम्फा (Hathigumpha)" किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) उड़ीसा
कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) काजल
मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
(A) अम्लीय दंतमंजन
(B) क्षारकीय दंतमंजन
(C) उदासीन दंतमंजन
(D) सभी
बर्नोली प्रमेय आधारित है ?
(A) ऊर्जा संरक्षण पर
(B) संवेग संरक्षण पर
(C) आवेश संरक्षण पर
(D) इनमें से कोई नहीं
ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?
(A) स्टोमाटा
(B) जड़
(C) हरित लवक
(D) पत्ती
Get the Examsbook Prep App Today