Get Started

Mental Ability Questions and Answers for SSC and Bank exam

10 months ago 143.9K Views
Q :  

एक शब्द केवल एक संख्या—समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या—समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाया गए हैं, जैसा कि दिए गए आव्यूहों में है।आव्यूह—I के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 और आव्यूह—II की 5 से 9 है। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी स्तम्भ और बाद में पंक्ति संख्या द्वारा दर्शाया गया है। उदाहरण के लिए “L” को 11,32 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा “A” को 56,69 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है इसी तरह से आपको प्रश्न में दिए गए शब्द “FISH” के लिए समूह को पहचानना है।


(A) 14 , 23 , 57 , 89

(B) 66, 00, 68, 14

(C) 95 , 44, 87, 33

(D) 41, 32, 75, 98

Correct Answer : A

Q :  

उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है।

नौकरी, सरकारी नौकरी, निजी नौकरी

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : D

Q :  

कुछ समीकरण एक निश्चित पद्धति के आधार पर हल किये जाते है। इसी आधार पर निम्न प्रश्न का उत्तर दीजिये।

a =12 (390) 8,  b=7(134) 5, c=5(?) 12

(A) 299

(B) 289

(C) 280

(D) 279

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित विषम संख्या को चुनिए।

(A) प्राक्कथन

(B) विषय—वाक्य

(C) सूचकांक

(D) पूर्वलेख

Correct Answer : C

Q :  

दिए गए व्यंजक में U का P से सम्बन्ध बताओ 

U # T × S ÷ R × Q + P 

(A) बहन

(B) पति

(C) पत्नी

(D) मदर-इन-लॉ

Correct Answer : C

Q :  

A का F से सम्बन्ध बताओं दिए व्यंजक में 

A + B × C ÷ D * E # F 

(A) पुत्र

(B) सन-इन-ला

(C) भाई

(D) फादर-इन–लॉ

Correct Answer : B

Q :  

A, B का भाई है । B, C का भाई है । D, A का पिता है । इन तीन कथनों के आधार पर कौन सा कथन पूर्ण रूप से सत्य नहीं हो सकता? 

(A) A, C का भाई है ।

(B) C, A का भाई है ।

(C) B, A का भाई है ।

(D) B, D का पुत्र है ।

(E) A, B तथा C, D के संतान हैं ।

Correct Answer : B

Q :  

एक आदमी का अपने पति से परिचय कराते हुए एक औरत ने कहा “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है" औरत का आदमी से सम्बन्ध बताओ ? 

(A) बहन

(B) पुत्री

(C) माँ

(D) आँट

Correct Answer : A

Q :  

एक कोड भाषा में, FRIEND को GQJDOC के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में PEACE कैसे लिखा जाएगा?

(A) QFBBF

(B) ODBBF

(C) QDBBF

(D) QDBDF

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों का परस्पर संबंध होना चाहिए?

20 ÷ 20 + 20 – 25 × 25=419

(A) + और ÷

(B) ÷ और ×

(C) × और –

(D) + और –

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today