एक शब्द केवल एक संख्या—समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या—समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाया गए हैं, जैसा कि दिए गए आव्यूहों में है।आव्यूह—I के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 और आव्यूह—II की 5 से 9 है। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी स्तम्भ और बाद में पंक्ति संख्या द्वारा दर्शाया गया है। उदाहरण के लिए “L” को 11,32 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा “A” को 56,69 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है इसी तरह से आपको प्रश्न में दिए गए शब्द “FISH” के लिए समूह को पहचानना है।
(A) 14 , 23 , 57 , 89
(B) 66, 00, 68, 14
(C) 95 , 44, 87, 33
(D) 41, 32, 75, 98
उस आरेख को पहचानें जो दिए गए वर्गों के बीच संबंधों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करता है।
नौकरी, सरकारी नौकरी, निजी नौकरी
(A)
(B)
(C)
(D)
कुछ समीकरण एक निश्चित पद्धति के आधार पर हल किये जाते है। इसी आधार पर निम्न प्रश्न का उत्तर दीजिये।
a =12 (390) 8, b=7(134) 5, c=5(?) 12
(A) 299
(B) 289
(C) 280
(D) 279
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित विषम संख्या को चुनिए।
(A) प्राक्कथन
(B) विषय—वाक्य
(C) सूचकांक
(D) पूर्वलेख
दिए गए व्यंजक में U का P से सम्बन्ध बताओ
U # T × S ÷ R × Q + P
(A) बहन
(B) पति
(C) पत्नी
(D) मदर-इन-लॉ
A का F से सम्बन्ध बताओं दिए व्यंजक में
A + B × C ÷ D * E # F
(A) पुत्र
(B) सन-इन-ला
(C) भाई
(D) फादर-इन–लॉ
A, B का भाई है । B, C का भाई है । D, A का पिता है । इन तीन कथनों के आधार पर कौन सा कथन पूर्ण रूप से सत्य नहीं हो सकता?
(A) A, C का भाई है ।
(B) C, A का भाई है ।
(C) B, A का भाई है ।
(D) B, D का पुत्र है ।
(E) A, B तथा C, D के संतान हैं ।
एक आदमी का अपने पति से परिचय कराते हुए एक औरत ने कहा “उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है" औरत का आदमी से सम्बन्ध बताओ ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) माँ
(D) आँट
एक कोड भाषा में, FRIEND को GQJDOC के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में PEACE कैसे लिखा जाएगा?
(A) QFBBF
(B) ODBBF
(C) QDBBF
(D) QDBDF
निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों का परस्पर संबंध होना चाहिए?
20 ÷ 20 + 20 – 25 × 25=419
(A) + और ÷
(B) ÷ और ×
(C) × और –
(D) + और –
Get the Examsbook Prep App Today