यदि कूट भाषा में “EDITION” को “IDETNOI” लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में “MEDICAL” को कैसे लिखा जाएगा?
(A) DEMILAC
(B) LACIMED
(C) DIEMCAL
(D) CADILEM
निम्नलिखित प्रश्न में दी गयी अक्षरों में लुप्त अक्षर ज्ञात कीजिये।
(A)
(B)
(C)
(D)
एक शाम राजा ने सूर्य की ओर चलना—शुरू किया। थोड़ी दूर चलकर व अपनी दांई ओर घूमा और फिर अपनी दांई ओर घूमा। थोड़ी दूर चलकर वह फिर अपनी दांई ओर घूमा। उसका मुहँ किस दिशा में है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
यदि If L=+, M= - , N = ×, P=÷ है तो 5 N 5 P 5 L 5 M 5 =? का मान है।
(A) 5
(B) 0
(C) 10
(D) 15
निर्देश: - दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को छांटिए ?
(A) Veranda
(B) Cabin
(C) Room
(D) Chamber
एक चिड़ियाघर में मोर और हिरन है । जहाँ सिरों की संख्या 80 है और टाँगो की संख्या 200 है । तो चिड़ियाघर में मोरो की संख्या ज्ञात करें ?
(A) 60
(B) 20
(C) 50
(D) 30
यदि “SIR” को “PSPIPR” लिखा जाता है तब को MAN कैसे लिखा जाएगा?
(A) PMANP
(B) PMPAPN
(C) NANP
(D) MPANP
एक कक्षा में सफल हुए लड़को की सूची में राजन का 11वां स्थान है और नीचे की ओर से वह 31 वें स्थान पर है। तीन लड़को ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 32
(B) 42
(C) 45
(D) 46
आपकी माता आपके पिता से 4 वर्ष छोटी हैं और आपके पिता आपसे 6 गुना बड़े है। यदि आपकी आयु 6 वर्ष है, तो आपकी माता की आयु क्या है?
(A) 36 वर्ष
(B) 34 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 32 वर्ष
निम्नलिखित को सही क्रम में लिखिए—
1.धागा
2.पौधा
3.साड़ी
4.कपास
5.कपड़ा
(A) 2, 4, 5, 1, 3
(B) 2, 4, 1, 5, 3
(C) 2, 4, 3, 5, 1
(D) 2, 4, 5, 3, 1
Get the Examsbook Prep App Today