दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा में स्थानांतरित की थी?
(A) सिकंदर लोदी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
फारसी यात्री अब्दुर्रज्जाक भारत में किस शासक के शासन काल में भारत आया था?
(A) देव राय I
(B) कृष्णदेव राय I
(C) देवराय II
(D) कृष्णा राय II
रुपया’ नामक नया सिक्का पहली बार किसने जारी किया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद शाह तुगलक
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) नादिरशाह
भारत में मुगल सत्ता की स्थापना किस लड़ाई के बाद हुई हैं ?
(A) तराईन की पहली लड़ाई
(B) तराईन की दूसरी लड़ाई
(C) पानीपत की पहली लड़ाई
(D) पानीपत की दूसरी लड़ाई
भारतीय इतिहास में प्रथम महिला शासक कौन थी?
(A) रजिया सुल्तान
(B) हामिदा बेगम
(C) मेहरुनिसा
(D) हजरत महल
निम्नलिखित में से किसमें भारत के संबंध में अलबरूनी का वृतांत है?
(A) चचनामा
(B) फुतुह-उस-सलातिन
(C) तारीख-इ-यामिनी
(D) किताब-उल-हिन्द
निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने उत्तर भारत में कई शहरों की स्थापना की?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) इब्राहिम लोदी
बहमनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) हसन गंगू
(B) फिरोज शाह
(C) महमूद गवां
(D) आसफ खान
निम्नलिखित में से कौन सा विजयनगर कला का सबसे अच्छा उदाहरण है?
(A) अजंता
(B) हम्पी
(C) पुरी
(D) सांची
Get the Examsbook Prep App Today