मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी कहाँ से कहाँ बदली थी?
(A) दिल्ली से वारंगल
(B) दिल्ली से देवगिरी
(C) दिल्ली से मदुरै
(D) दिल्ली से विजयनगर
हम्पी किसके लिए जानी जाती थी?
(A) यह गोलकुण्डा की राजधानी थी
(B) मध्यकालीन भारत में यहाँ सबसे बड़ा अस्तबल था
(C) यहाँ फारसी में भारतीय महाकाव्यों के अनुवाद थे
(D) यहाँ विजयनगर की राजधानी थी
कुव्वत-उल-मस्जिद का लौह स्तंभ किस शहर में स्थित है?
(A) मैसूर
(B) दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता
लौह स्तंभ भारत के दिल्ली में महरौली में कुव्वत-उल मस्जिद में स्थित है। -इसका वजन 6 टन से अधिक है और यह 98% गढ़ा लोहे से बना है।
इल्तुतमिश के शासन काल में सल्तनत की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) आगरा
(B) लाहौर
(C) बदायूँ
(D) दिल्ली
चंगेज खान के अधीन मंगोलों ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया?
(A) बलबन
(B) फिरोज तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक
बाबर की अपनी इच्छा से उसका शव कहाँ दफनाया हुआ है?
(A) आगरा
(B) फरगना
(C) समरकंद
(D) काबुल
हुमायूँनामा की रचना किसने की?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) अबुल फजल
(D) गुलबदन बेगम
रामचरितमानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासन से सम्बन्धित थे?
(A) चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य
(B) नवाब वाजिद अली शाह
(C) हर्ष
(D) अकबर
‘आइन-ए-अकबरी’ का लेखक है?
(A) अबुल फजल
(B) अल बिरुनी
(C) फिरिश्ता
(D) अमीर खुसरू
अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम था :
(A) लाल कुलवंत
(B) बंदा बहादुर
(C) रामतनु पांडे
(D) मार्कंडेय पांडे
Get the Examsbook Prep App Today