Q : A और B एक काम को 250 रूपये में करने की जिम्मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूरा कर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी?
(A) 50 रूपये
(B) 100 रूपये
(C) 150 रूपये
(D) 200 रूपये
सुधीर और श्याम एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, जबकि श्याम अकेले उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। सुधीर उस कार्य को अकेले कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(A) 20 दिन
(B) 18 दिन
(C) 28 दिन
(D) 30 दिन
दो संख्याएँ 3 : 5 के अनुपात में है। यदि उन दोनों में 6 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है। वे संख्याएँ क्या है?
(A) 21 और 35
(B) 30 और 50
(C) 24 और 40
(D) 18 और 30
एक संख्या को तीन भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि पहला भाग का तीन गुणा, दूसरे भाग का छह गुना और तीसरे भाग का आठ गुना बराबर है। यदि पहला भाग 1600 रूपये है तो तीसरा भाग कितना है?
(A) 450
(B) 600
(C) 750
(D) 900
______ का 95 प्रतिशत, 4598 है.
(A) 4840
(B) 4800
(C) 4850
(D) 4880
Get the Examsbook Prep App Today