Q.46. दिन के एक निश्चित समय पर एक स्तम्भ तथा इसकी परछाई की ऊंचाईयो का अनुपात क्रमशः 1:√3 है. उस समय सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा ?
(A) 300
(B) 450
(C) 600
(D) 750
Q.47. सूर्य का उन्नतांश कोण 450 से 300 हो जाने पर एक उर्ध्वाधर खड़े खम्भे की परछाई में 10 मीटर की वृद्धि हो जाती है. इस खम्भे की ऊंचाई कितनी है.
(A) 9 मीटर
(B) 13 मीटर
(C) 5(√3+1) मीटर
(D) 15 मीटर
Q.48. 7 मीटर ऊँचे एक भवन के शिखर से किसी मीनार के शीर्ष का उन्नयन कोण 600 है तथा मीनार के पाद का अवनित कोण 300 है. मीनार की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 21 मीटर
(B) 28 मीटर
(C) 24 मीटर
(D) 35 मीटर
Q.49. 1.5 मीटर ऊँचा एक व्यक्ति एक मीनार से 28.5 मीटर की दूरी पर सीधा खड़ा है. इस व्यक्ति की आँख मीनार की चोटी से 450 का उन्नयन कोण बनाती है. मीनार की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 27 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 28.5 मीटर
(D) 29 मीटर
Q.50. 60 मीटर ऊँचे भवन की चोटी से एक मीनार की चोटी और पाद के अवनन कोण क्रमशः 300 तथा 600 है, मीनार की ऊंचाई कितनी है?
(A) 45 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 36 मीटर
(D) 40 मीटर
Get the Examsbook Prep App Today