Get Started

नवीनतम भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.3K द्रश्य
Latest Indian Geography GK Questions and AnswersLatest Indian Geography GK Questions and Answers
Q :  

देश का पहला स्मार्ट कार्ड-आधारित सार्वजनिक साइकिल साझाकरण (पीबीएस) हाल ही में निम्नलिखित में से किस शहर में शुरू किया गया था?

(A) पुणे, महाराष्ट्र

(B) इंदौर, मध्य प्रदेश

(C) चेन्नई, तमिलनाडु

(D) कोल्लम, केरल

(E) मैसूर, कर्नाटक

Correct Answer : E
Explanation :
भारत में पहली सार्वजनिक साइकिल शेयरिंग (पीबीएस) प्रणाली 2017 में मैसूर में लॉन्च की गई थी।



Q :  

सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) मेघालय

(C) पश्चिम बंगाल

(D) आंध्र प्रदेश

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
सासन परियोजना, जिसे सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) के रूप में भी जाना जाता है, एक 3,960 मेगावाट (6x660 मेगावाट) कोयला आधारित परियोजना है, जो भारत में मध्य प्रदेश के सासन में स्थित है।



Q :  

मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) झारखंड

(B) गुजरात

(C) छत्तीसगढ़

(D) पश्चिम बंगाल

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :
अदानी पावर मुंद्रा गुजरात के तालुका मुंद्रा में कुच्छ जिले में स्थित है, जिसमें वंध, टुंडा और सिराचा गांव शामिल हैं और यह भारत के गुजरात राज्य में भुज शहर से लगभग 61 किलोमीटर दक्षिण में है। यह प्लांट राष्ट्रीय राजमार्ग 8ए के पास और समुद्र से सटा हुआ है।



Q :  

विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :
विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन भारत के मध्य प्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले में स्थित है।



Q :  

भारत के किस राज्य में कोयले का सबसे बड़ा भण्डार है?

(A) आंध्र—प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : D

Q :  

प्रायद्वीप भारत की सबसे बड़ी नदी निम्न में से कौनसी है?

(A) महानदी

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) कावेरी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन—सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैगनींज का उत्पादन करता है?

(A) आन्ध्रप्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) हरियाणा

Correct Answer : C

Q :  

सरदार सरोवर बाँध निम्न में से किस नदी पर बनाया गया है?

(A) ताप्ती

(B) नर्मदा

(C) माही

(D) चम्बल

Correct Answer : B
Explanation :

1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।

2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।

3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।

4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।

5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।

6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।

7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।


Q :  

भारत में कृषि सिंचाई की दृष्टि से सबसे लम्बी नहर कौनसी है?

(A) यमुना नहर

(B) सिरहंद नहर

(C) इंदिरा गांधी नहर

(D) अपर बारी दोआब नहर

Correct Answer : C

Q :  

प्रसिद्ध 'गिर' वन देश के कौनसे राज्य में स्थित है?

(A) मैसूर

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) कश्मीर

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें