Get Started

नवीनतम भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.4K द्रश्य
Latest Indian Geography GK Questions and AnswersLatest Indian Geography GK Questions and Answers
Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक विशालतम ग्रह है?

(A) बृहस्पति

(B) शुक्र

(C) शनि

(D) यूरेनस

Correct Answer : A
Explanation :
बृहस्पति को हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कहा जाता है।



Q :  

निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?

(A) शनि

(B) पृथ्वी

(C) बृहस्पति

(D) मंगल

Correct Answer : B
Explanation :
पृथ्वी का 71 प्रतिशत से अधिक भाग जल से ढका हुआ है। इसलिए बाह्य अंतरिक्ष से यह नीला दिखाई देता है और इसलिए पृथ्वी को 'नीला ग्रह' कहा जाता है।



Q :  

सबसे चमकीला ग्रह है

(A) शुक्र

(B) बुध

(C) बृहस्पति

(D) मंगल

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है?

(A) मंगल तथा शुक्र

(B) बुध तथा शुक्र

(C) मंगल तथा बुध

(D) वरुण तथा प्लूटो

Correct Answer : B
Explanation :
हमारे सौरमंडल में बुध और शुक्र ही ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है। पृथ्वी के पास एक प्राकृतिक उपग्रह है जबकि मंगल के पास दो प्राकृतिक उपग्रह हैं।



Q :  

निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?

(A) मंगल तथा शुक्र

(B) बुध तथा शुक्र

(C) मंगल तथा बुध

(D) वरुण तथा प्लूटो

Correct Answer : B
Explanation :
हमारे सौरमंडल में बुध और शुक्र ही ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है।



Q :  

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) बच्छेन्द्री पाल

(B) फ्यू डोरजी

(C) ऑन सांग सु क्यी

(D) योको ओनो

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है?

(A) 75.5° E रेखांश

(B) 82.5° E रेखांश

(C) 90.5° E रेखांश

(D) 0 रेखांश

Correct Answer : B

Q :  

संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) धौलागिरि

(B) कंचनजंगा

(C) K2

(D) नंदा देवी

Correct Answer : C

Q :  

मंगल ग्रह की चट्टानों और मिट्टी के नमूनों को पृथ्वी पर वापस लाने के अपने प्रयास के तहत नासा ने _________ के लिए दो और छोटे हेलीकॉप्टर लॉन्च किए हैं।

(A) शुक्र

(B) मंगल

(C) चंद्रमा

(D) बृहस्पति

(E) शनि

Correct Answer : B
Explanation :
इनजेनिटी मार्स हेलीकॉप्टर एक छोटा, स्वायत्त विमान है। इसे प्रायोगिक उड़ान परीक्षण करने के लिए मंगल ग्रह पर भेजा गया था ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि लाल ग्रह पर संचालित, नियंत्रित उड़ान संभव है या नहीं। मिशन वेबसाइट पर जाएँ.



Q :  

भारतीय सेना के चार जवानों ने हाल ही में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किए बिना निम्नलिखित में से किस पर्वत पर चढ़ाई की?

(A) माउंट एवरेस्ट

(B) कंचनजंगा

(C) नंदा देवी

(D) कामेतो

(E) केदारनाथ चोटी

Correct Answer : A
Explanation :
भारतीय सेना के चार जवानों की एक टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किए बिना माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें