Get Started

जनरल साइंस प्रश्न

4 years ago 8.0K Views
Q :  

पानी में घुलनशील विटामिन कौन सी है ? 

(A) विटामिन A

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K

Correct Answer : B

Q :  

कौन सा शब्द ध्वनि तरंग से सम्बंधित नहीं है ? 

(A) हर्ट्ज़

(B) डेसिबल

(C) कैन्डेला

(D) मैक

Correct Answer : C

Q :  

एक धातु की शुद्धता को किसकी मदद से निर्धारित किया जा सकता है 

(A) पास्कल का नियम

(B) बॉयल का नियम

(C) आर्किमिडीज सिद्धांत

(D) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत

Correct Answer : C

Q :  

डॉल्फ़िन के समूह को क्या कहा जाता है?

(A) गैंग

(B) फली

(C) कालोनी

(D) स्लीथ

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन सा मनुष्यों में एक आपातकालीन हार्मोन है ? 

(A) थाइरॉक्सिन

(B) इंसुलिन

(C) अधिवृक्क

(D) प्रोजेस्ट्रोन

Correct Answer : C

Q :  

हेपेटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? 

(A) यकृत

(B) अग्न्याशय

(C) प्लीहा

(D) छोटी आंत

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर के विभिन्न हिस्सों से ह्रदय में ऑक्सीजन रहित रक्त लाता है ? 

(A) शिराएँ

(B) धमनियाँ

(C) तंत्रिकायें

(D) फेफड़े

Correct Answer : A

Q :  

सूर्य से ऊर्जा पृथ्वी तक कैसे पहुँचती है 

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) मॉड्यूलेशन

Correct Answer : C

Q :  

फोटॉन किसकी मूलभूत इकाई / मात्रा है : 

(A) गुरुत्वाकर्षण

(B) विद्युत

(C) चुंबकत्व

(D) प्रकाश

Correct Answer : D

Q :  

गनपाउडर किसका मिश्रण होता है : 

(A) रेत और टीएनटी

(B) टीएनटी और चारकोल

(C) कैल्शियम, सल्फर और चारकोल

(D) सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट और चारकोल

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today