Get Started

जनरल साइंस प्रश्न

4 years ago 8.0K Views

दोस्तो, सामान्य ज्ञान (जीके) विषय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अध्ययन विस्तृत रूप से किया जाता है। किसी भी सरकारी परीक्षा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित प्रश्न काफी महत्व रखते हैं। साथ ही जनरल साइंस से जुड़े प्रश्न लगभग हर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं चाहे वह राज्य स्तरीय पक्षारी हो या केन्द्र सरकार से सम्बन्धित परीक्षाएं हो, इसलिए इस खंड पर छात्रों को ध्यान देना जरुरी हो जाता है।

यहां इस लेख में, हमारे द्वारा जनरल साइंस से जुड़े प्रश्न-उत्तर प्रदान किये जा रहे हैं, जो आपकोविज्ञान के प्रश्नोत्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा इन प्रश्नो का अभ्यास करके उम्मीदवार कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सोल्व करके एग्जाम में अच्छा स्कोर बना सकते हैं।

Latest General Science GK Questions

Q :  

पानी के नीचे की वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(A) लेजर

(B) राडार

(C) सोनार

(D) स्कूबा

Correct Answer : C

Q :  

एक ब्लैक बोर्ड रंग में काला क्यों दिखता है ? 

(A) यह काले रंग को दर्शाता है

(B) यह काले रंग को अवशोषित करता है

(C) यह सभी रंग को दर्शाता है

(D) यह सभी रंग को अवशोषित करता है

Correct Answer : D

Q :  

जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है –

(A) एल्युमीनियम

(B) कार्बन

(C) क्रोमियम

(D) टिन

Correct Answer : C

Q :  

किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं – 

(A) लैक्टिक एसिड

(B) पाइरुविक एसिड

(C) बेन्जोइक एसिड

(D) यूरिक एसिड

Correct Answer : A

Q :  

इनमे से किसने ग्रहों की वृतीय गति की खोज की?

(A) जे केप्लर

(B) अल्बर्ट आइंस्टीन

(C) एन कोपर्निकस

(D) ओटो ब्लाथी

Correct Answer : A

Q :  

भाप इंजन भाप की ऊष्मा ऊर्जा को ______ में परिवर्तित करता है।

(A) विद्युत ऊर्जा

(B) रासायनिक ऊर्जा

(C) यांत्रिक ऊर्जा

(D) थर्मल ऊर्जा

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस स्थान पर गुरूत्वाकर्षण बल सबसे अधिक है? 

(A) भूमध्य रेखा पर

(B) कर्क रेखा पर

(C) मकर रेखा पर

(D) ध्रुवों पर

Correct Answer : A

Q :  

DPT टीका है

(A) डायरिया, पोलियो और टाइफाइड

(B) डिप्थीरिया, काली खांसी और टेटनस

(C) दस्त, पोलियो और टेटनस

(D) डिप्थीरिया, काली खांसी और टाइफाइड

Correct Answer : B

Q :  

ब्रह्मांड में दूसरा सबसे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्व कौन सा है?

(A) हाइड्रोजन

(B) हीलियम

(C) नाइट्रोजन

(D) लोहा

Correct Answer : B

Q :  

यदि एक इलेक्ट्रॉन और एक फोटॉन का तरंग दैर्ध्य समान है , तो उनका क्या समान होगा ? 

(A) वेग

(B) रैखिय संवेग

(C) कोणीय संवेग

(D) ऊर्जा

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today