Get Started

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतु

2 years ago 3.8K द्रश्य
Indian History General Knowledge Questions and Answers for SSC ExamIndian History General Knowledge Questions and Answers for SSC Exam
Q :  

उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?

(A) सितार

(B) वीणा

(C) तबला

(D) सरोद

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने 1815 में आत्मीय सभा की स्थापना की?

(A) राजा राममोहन राय

(B) केशव चंद्र सेन

(C) बिजॉय कृष्ण गोस्वामी

(D) देबेंद्रनाथ टैगोर

Correct Answer : A

Q :  

सिक्खों के चौथे गुरु थे

(A) गुरु राम दास

(B) गुरु अंगद देवी

(C) गुरु गोबिंद सिंह

(D) गुरु अमर दास

Correct Answer : A

Q :  

'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' किसने लिखी थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) महात्मा गांधी

(D) एपीजे अब्दुल कलाम

Correct Answer : B

Q :  

भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता

(B) चेन्नई

(C) बेंगलुरु

(D) दिल्ली

Correct Answer : A

Q :  

साबरमती आश्रम से सागर तट तक के दण्डी मार्च में कुल कितनी महिलाओं ने भाग लिया?

(A) 0

(B) 8

(C) 5

(D) 3

Correct Answer : D

Q :  

किस मौर्यकालीन स्तम्भ के शीर्ष पर एक विशाल हाथी का अंकन है? 

(A) लौरिया नन्दन

(B) संकिसा

(C) सारनाथ

(D) रामपुरवा

Correct Answer : B

Q :  

1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने किस प्रकार भारत पर अपने नियंत्रण को समेकित किया?

(A) ईस्ट इंडिया कंपनी के सारे अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप कर ताकि भारतीय मामलों को ज्यादा बेहतर ढंग से सँभाला जा सके।

(B) अवध बिहार, मध्य भारत और दक्षिण भारत से ज्यादा सिपाहियों की भर्ती कर।

(C) भूमिहीनों तथा किसानों की रक्षा के लिए नीतियाँ बनाकर।

(D) तुष्टिकरण तथा संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा करके।

Correct Answer : A
Explanation :
1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के सारे अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप कर ताकि भारतीय मामलों को ज्यादा बेहतर ढंग से सँभाला जा सके।



Q :  

नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?

(A) बिहार

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों में से कौन सा अब्दुल लतीफ खान से सम्बंधित है?

(A) सितार

(B) सारंगी

(C) तबला

(D) वीना

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें