सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) भगत सिंह
(C) रहमत अली
(D) इकबाल
दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था ?
(A) जी. इस. खरपड़े
(B) सी.एफ.एण्ड्रूज
(C) चितरंजन दास
(D) इनमें से कोई नहीं
जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?
(A) लार्ड साइमन
(B) ओ. डायर
(C) कर्जन वायली
(D) रॉलेट
काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) बरकतुल्ला
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1928
(D) 1944
इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?
(A) सी. आर. दास
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) एस. एन. बनर्जी
भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
(A) Mahatma महात्मा गाँधी
(B) बी. आर. अंबेडकर
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?
(A) पी. सी. राय
(B) जे. सी. बोस
(C) सी. वी. रमन
(D) महात्मा गाँधी
निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?
(A) चित्रा
(B) चित्रांगदा
(C) कपालकुंडला
(D) इनमें से कोई नहीं
इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?
(A) खुदीराम बोस
(B) भगत सिंह
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाष चंद्र बोस
Get the Examsbook Prep App Today