Get Started

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतु

Last year 3.4K Views
Q :  

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) भगत सिंह

(C) रहमत अली

(D) इकबाल

Correct Answer : D
Explanation :
सारे जहां से अच्छा " ( उर्दू : سارے جہاں سے اچھا ; सारे जहां से अच्छा ), जिसे औपचारिक रूप से " तरानाह-ए-हिंदी " (उर्दू: ترانۂ ہندی , " हिंदुस्तान के लोगों का गान") के रूप में जाना जाता है, एक उर्दू भाषा है उर्दू शायरी की ग़ज़ल शैली में कवि अल्लामा मुहम्मद इक़बाल द्वारा बच्चों के लिए लिखा गया देशभक्ति गीत।



Q :  

दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था ?

(A) जी. इस. खरपड़े

(B) सी.एफ.एण्ड्रूज

(C) चितरंजन दास

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :
स्पष्टीकरण: चार्ल्स फ्रीर एंड्रयूज, जिन्हें प्यार से दीन बंधु या गरीबों का मित्र कहा जाता है, यह नाम महात्मा गांधी द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के लिए दिया गया था।



Q :  

जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?

(A) लार्ड साइमन

(B) ओ. डायर

(C) कर्जन वायली

(D) रॉलेट

Correct Answer : B

Q :  

काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?

(A) राम प्रसाद बिस्मिल

(B) बरकतुल्ला

(C) भगत सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?

(A) 1930

(B) 1932

(C) 1928

(D) 1944

Correct Answer : A

Q :  

इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?

(A) सी. आर. दास

(B) चंद्रशेखर आजाद

(C) महात्मा गाँधी

(D) एस. एन. बनर्जी

Correct Answer : D

Q :  

भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

(A) Mahatma महात्मा गाँधी

(B) बी. आर. अंबेडकर

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?

(A) पी. सी. राय

(B) जे. सी. बोस

(C) सी. वी. रमन

(D) महात्मा गाँधी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

(A) चित्रा

(B) चित्रांगदा

(C) कपालकुंडला

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

(A) खुदीराम बोस

(B) भगत सिंह

(C) महात्मा गाँधी

(D) सुभाष चंद्र बोस

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today