भागीरथी और अलकनन्दा नदियों का मिलन स्थल _______ है।
(A) विष्णुप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) कर्णप्रयाग
(D) देवप्रयाग
1 समुद्री मील = ______ किमी।
(A) 1.852
(B) 1.584
(C) 1.634
(D) 1.942
'माही सुगंधा' किस फसल की किस्म है?
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ
निम्नलिखित में से किस में सैडल पीक स्थित है?
(A) उत्तरी अण्डमान
(B) दक्षिणी अण्डमान
(C) मध्य अण्डमान
(D) ग्रेट निकोबार
वर्कला बीच भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) मणिपुर
(D) अरूणाचल प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन सी जलसंधि भारत और श्रीलंका को पृथक करती है?
(A) जिब्राल्टर जलसंधि
(B) पाक जलसंधि
(C) बेरिंग जलसंधि
(D) सुन्दा जलसंधि
1. पाक जलसंधि भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।
भारत में 'करेवा' का सम्बन्ध______है।
(A) केरल
(B) मेघालय
(C) राजस्थान
(D) कश्मीर से
निम्नलिखित नदियों में से किसे प्राचीन साहित्य में ' परुषणी ' कहा गया था?
(A) सतलुज
(B) चेनाब
(C) ब्यास
(D) रावी
निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज का मुख्य उत्पादक है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौनसी है?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी
Get the Examsbook Prep App Today