Get Started

भारतीय भूगोल जीके प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु

2 years ago 4.5K द्रश्य
Indian Geography GK Questions for SSC Exam Indian Geography GK Questions for SSC Exam
Q :  

अलमट्टी बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) कृष्णा नदी

(B) कावेरी नदी

(C) तुंगभद्रा नदी

(D) मलप्रभा नदी

Correct Answer : A

Q :  

भारत के विशाल मैदानों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

1. भारत में विश्व का सबसे बड़ा अलुवियम निक्षेप पाया जाता है 

2. खादर क्षेत्र की अपेक्षा बांगर में न्यू अलुवियम है 

3. खादर क्षेत्र निम्न ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित है

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Correct Answer : C
Explanation :
जलोढ़ मिट्टी: जलोढ़ मिट्टी भारत में ज्यादातर उत्तरी मैदानों और नदी घाटियों में व्यापक मिट्टी है। ये मिट्टी देश के कुल क्षेत्रफल का 40% भाग कवर करती है। इसलिए कथन a सही है। ये मिट्टी नदियों और नालों द्वारा परिवहन और जमा की गई निक्षेपण मिट्टी हैं। जमाव के आधार पर जलोढ़ मिट्टी को खादर और बांगर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। अतः कथन c सही है। खादर - प्रतिवर्ष बाढ़ द्वारा जमा होने वाला नया जलोढ़। बांगर- पुराना जलोढ़, बाढ़ के मैदानों से दूर जमा हुआ। खादर और बांगर दोनों में कैल्सरस सांद्रता (कांकर) होती है। बांगर की तुलना में खादर मिट्टी अधिक उपजाऊ होती है। अतः विकल्प d सही है। जलोढ़ मिट्टी उपजाऊ मिट्टी होती है। इनकी प्रकृति रेतीली, दोमट से लेकर चिकनी मिट्टी तक भिन्न-भिन्न होती है। अतः कथन b सही है। जलोढ़ मिट्टी में पोटाश, फॉस्फोरिक एसिड और चूना पर्याप्त मात्रा में होता है। अतः कथन e सही है। इन मिट्टियों पर सघन खेती की जाती है। ये गन्ना, धान, गेहूं और दालों की खेती के लिए उपयुक्त हैं। अतः कथन f सही है। जलोढ़ मिट्टी का रंग हल्के भूरे से राख ग्रे तक भिन्न होता है।



Q :  

कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?

(A) बुद्ध

(B) प्लूटो

(C) वृहस्पति

(D) शुक्र

Correct Answer : A

Q :  

पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?

(A) 5

(B) 8

(C) 4

(D) 7

Correct Answer : C

Q :  

एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?

(A) पेरिजी

(B) अपसौर

(C) उपसौर

(D) अपोजी

Correct Answer : B

Q :  

पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है ?

(A) 30%

(B) 65%

(C) 88%

(D) 97%

Correct Answer : D

Q :  

विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?

(A) इण्डोनेशिया

(B) मैक्सिको

(C) इटली

(D) कीनिया

Correct Answer : C

Q :  

पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ?

(A) 4%

(B) 6%

(C) 9%

(D) 50%

Correct Answer : C

Q :  

पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है ?

(A) जनवरी

(B) मार्च

(C) अप्रैल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

जापान की मदद से पूरी की गई पैठण (जयकवाड़ी) पनबिजली परियोजना नदी पर है

(A) गंगा

(B) कावेरी

(C) नर्मदा

(D) गोदावरी

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें