भारत बहुत विशाल भूगोल है, इसमें बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं, रेगिस्तान, मैदान, पहाड़ियां, पठार, घने जंगल आदि हैं। ये सबसे संबंधित प्रश्न और उत्तर भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। भारत में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए, विद्वानों के लिए भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और प्रकृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
इस लेख में, उम्मीदवार आगामी एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारत के भूगोल, पर्वत, जंगल, रेगिस्तान, पठार, घने, आदि से संबंधित भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर का अध्ययन कर सकते हैं। भारतीय भूगोल जीके प्रश्नों का अध्ययन करने के लिए, आप भारतीय भूगोल अनुभाग पर कमांड कर सकते हैं।
इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
(A) उपसौर
(B) अपोजी
(C) अपसौर
(D) पेरिजी
ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
(A) उल्का
(B) अभिनव तारा
(C) धूमकेतु
(D) ये सभी
किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं ?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुद्ध
(D) वृहस्पति
राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा थार मरुस्थल में स्थित है?
(A) 30%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 70%
सौरमण्डल की खोज किसने की ?
(A) कॉपरनिकस
(B) आर्यभट्ट
(C) कार्ल रिटर
(D) केप्लर
भारत में सिंचित भूमि का प्रतिशत लगभग है
(A) 45
(B) 65
(C) 35
(D) 25
वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) जलवाष्प
(C) ऑक्सीजन
(D) इनमें से कोई नहीं
हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ?
(A) गोदावरी
(B) टेथिस
(C) शिवालिक
(D) इनमें से कोई नहीं
संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?
(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) क्षोभ मण्डल
भारत में यारलुंग ज़ंगबो नदी के नाम से जानी जाती है
(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) महानदी
Get the Examsbook Prep App Today