यदि भारतीय मानक समय (IST) को निर्धारित करने वाली देशान्तर रेखा को प्रधान देशान्तर रेखा का दर्जा दिया जाए, तो अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर क्या होगा?
(A) 97°30' पश्चिम
(B) 97°30' पूर्व
(C) 82°30' पूर्व
(D) 180° पूर्व
भारत में शुष्क क्षेत्र कृषि की जाती है -
(A) 100 से.मी. से 150 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(C) 75 से.मी. से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(D) 150 से.मी. से अधिक वर्षा क्षेत्रों में
भारत को 15 कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया गया है -
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) कृषि मंत्रालय द्वारा
(C) जल-संसाधन मंत्रालय द्वारा
(D) मौसम विभाग द्वारा
भारत की प्रथम जैतून रिफायनरी, राजस्थान में स्थापित की गई थी -
(A) पचपद्रा में
(B) लूणकरणसर में
(C) अमरसागर में
(D) सूरतगढ़ में
भारत में सर्वाधिक रागी उत्पादक राज्य है -
(A) उत्तराखंड
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
सूर्य का निकटतम ग्रह कौन-सा है?
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) मंगल
बुध सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है और सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है।
सबसे चमकीला ग्रह है
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?
(A) सूर्यातप
(B) अवरक्त ऊष्मा
(C) सौर्य विकिरण
(D) ताप विकिरण
निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
Get the Examsbook Prep App Today