Get Started

भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

Last year 2.9K Views
Q :  

यदि भारतीय मानक समय (IST) को निर्धारित करने वाली देशान्तर रेखा को प्रधान देशान्तर रेखा का दर्जा दिया जाए, तो अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर क्या होगा?

(A) 97°30' पश्चिम

(B) 97°30' पूर्व

(C) 82°30' पूर्व

(D) 180° पूर्व

Correct Answer : B

Q :  

भारत में शुष्क क्षेत्र कृषि की जाती है - 

(A) 100 से.मी. से 150 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

(B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

(C) 75 से.मी. से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

(D) 150 से.मी. से अधिक वर्षा क्षेत्रों में

Correct Answer : B

Q :  

भारत को 15 कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया गया है -

(A) योजना आयोग द्वारा

(B) कृषि मंत्रालय द्वारा

(C) जल-संसाधन मंत्रालय द्वारा

(D) मौसम विभाग द्वारा

Correct Answer : A

Q :  

भारत की प्रथम जैतून रिफायनरी, राजस्थान में स्थापित की गई थी -

(A) पचपद्रा में

(B) लूणकरणसर में

(C) अमरसागर में

(D) सूरतगढ़ में

Correct Answer : B
Explanation :
राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में 3.75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई रिफाइनरी का 3 अक्टूबर, 2014 को उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजस्थान इस प्रकार की रिफाइनरी स्थापित करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया। इसके जरिए जैतून का कुल 11,574.09 किलोग्राम तेल का उत्पादन हो चुका है, जिसे ‘राज ऑलिव ऑयल‘ ब्रांड नाम दिया गया है। बीकानेर को जैतून की खेती के केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।



Q :  

भारत में सर्वाधिक रागी उत्पादक राज्य है -

(A) उत्तराखंड

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

Correct Answer : D

Q :  

सूर्य का निकटतम ग्रह कौन-सा है?

(A) बुध

(B) बृहस्पति

(C) शुक्र

(D) मंगल

Correct Answer : A
Explanation :

बुध सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है और सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है।


Q :  

सबसे चमकीला ग्रह है

(A) शुक्र

(B) बुध

(C) बृहस्पति

(D) मंगल

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?

(A) मंगल तथा शुक्र

(B) बुध तथा शुक्र

(C) मंगल तथा बुध

(D) वरुण तथा प्लूटो

Correct Answer : B
Explanation :
हमारे सौरमंडल में बुध और शुक्र ही ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है।



Q :  

सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?

(A) सूर्यातप

(B) अवरक्त ऊष्मा

(C) सौर्य विकिरण

(D) ताप विकिरण

Correct Answer : A
Explanation :
पृथ्वी की सतह अपनी अधिकांश ऊर्जा लघु तरंग दैर्ध्य में प्राप्त करती है। पृथ्वी द्वारा प्राप्त ऊर्जा को आने वाले सौर विकिरण के रूप में जाना जाता है जिसे संक्षेप में सूर्यातप कहा जाता है।



Q :  

निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है?

(A) मंगल तथा शुक्र

(B) बुध तथा शुक्र

(C) मंगल तथा बुध

(D) वरुण तथा प्लूटो

Correct Answer : B
Explanation :
हमारे सौरमंडल में बुध और शुक्र ही ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है। पृथ्वी के पास एक प्राकृतिक उपग्रह है जबकि मंगल के पास दो प्राकृतिक उपग्रह हैं।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today