जोहान्सबर्ग निम्नलिखित में किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) पत्थर
(D) सोने की खान
हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
(A) एण्टवर्प
(B) न्यूयॉर्क
(C) लन्दन
(D) इनमें से कोई नहीं
हीरा के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है ?
(A) अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमेरिका
स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) थाईलैंड
(C) कांगो बेसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
लदांग सम्बन्धित है ?
(A) बगानी कृषि से
(B) दुग्ध पशुपालन से
(C) पशुचारण से
(D) स्थानान्तरणशील कृषि से
जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि कहलाती है ?
(A) वेजीकल्चर
(B) एपीकल्चर
(C) ओलेरीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
जोहान्सबर्ग विख्यात है ?
(A) स्वर्ण खनन हेतु
(B) लौह-अयस्क खनन हेतु
(C) टिन खनन हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
डोनबास क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(A) कोयला के लिए
(B) सोने के लिए
(C) ताम्र अयस्क के लिए
(D) लौह अयस्क के लिए
किम्बरले प्रसिद्ध है ?
(A) स्वर्ण खनन हेतु
(B) लौह-अयस्क खनन हेतु
(C) अभ्रक खनन हेतु
(D) हीरा खनन हेतु
सिलिकॉन घाटी अवस्थित है ?
(A) कैलीफोर्निया
(B) स्कॉटलैंड
(C) स्विस आल्प्स
(D) न्यू इंग्लैंड
Get the Examsbook Prep App Today