उपादान कीमत निर्धारण के अध्य्यन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है ?
(A) कार्यमूलक वितरण
(B) वैयक्तिक वितरण
(C) आय वितरण
(D) सम्पत्ति वितरण
मूल्य सिद्धांत को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) समष्टि अर्थशास्त्र
(B) विकास अर्थशास्त्र
(C) सार्वजनिक अर्थशास्त्र
(D) सूक्ष्म अर्थशास्त्र
कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय
(C) भारतीय मानक संस्थान
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था
किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क इसके____ के संदर्भ में देय होता है ।
(A) उत्पादन, परिवहन तथा बिक्री
(B) उत्पादन
(C) उत्पादन और बिक्री
(D) उत्पादन और परिवहन
किसी उद्यमी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है ?
(A) विपणन
(B) जोखिम सहना
(C) पर्यवेक्षण
(D) विपणन
आर्थिक विकास का बेहतर माप निम्न में से कौन है ?
(A) एनएनपी
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) जीडीपी
(D) प्राप्य आय
भारत में मुद्रास्फीति को निम्न में से किस सूचकांक / संकेतक पर मापा जाता है?
(A) सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(B) थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
(C) लिविंग इंडेक्स (CLI) की लागत
(D) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)
पूर्ति के नियम के अनुसार, सभी बातें समान रहने पर, कीमतों के बढ़ने का परिणाम होता है ---------
(A) आपूर्ति की मात्रा में कमी
(B) आपूर्ति की मात्रा में वृद्धि
(C) मांगी गयी मात्रा में कमी
(D) मांगी गयी मात्रा में वृद्धि
भारत का पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय किस शहर में स्थापित होगा ?
(A) नागपुर
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली
भारत की अर्थव्यवस्था को अच्छे से किस रूप में व्यक्त कर सकते है ?
(A) परंपरागत अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) समाजवादी अर्थव्यवस्था
Get the Examsbook Prep App Today