Get Started

भारतीय अर्थशास्त्र जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.1K Views
Q :  

ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ?

(A) औद्योगिक रुग्णता

(B) शेयर घोटाला

(C) चीनी घोटाला

(D) चारा घोटाला

Correct Answer : C

Q :  

खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ?

(A) 1st

(B) 2nd

(C) 3rd

(D) 4th

Correct Answer : B

Q :  

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?

(A) उद्योग

(B) परिवहन एवं संचार

(C) ऊर्जा

(D) भारी उद्योग

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?

(A) पॉल ए. सैम्युएल्सन

(B) गुन्नार मिर्डल

(C) जे. के. मेहता

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 7

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?

(A) 1938

(B) 1988

(C) 1949

(D) 1955

Correct Answer : C

Q :  

केलकर टास्ट फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विदेशी निवेश

(B) बैकिंग

(C) करों

(D) व्यापार

Correct Answer : C

Q :  

गैर योजना खर्च का सबसे महत्वपूर्ण मद कौन-सा है ?

(A) रक्षा

(B) उर्वरक सब्सिडी

(C) ब्याज भुगतान

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है ?

(A) धन कर

(B) उत्पाद शुल्क

(C) आय कर

(D) बिक्री कर

Correct Answer : B

Q :  

विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) भारत

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today