Get Started

भारतीय कला और संस्कृति के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू

Last year 3.0K द्रश्य
Indian Art and Culture Questions for Competitive ExamsIndian Art and Culture Questions for Competitive Exams
Q :  

कौन सी भरतनाट्यम नर्तकी 1991 में 'पद्म श्री' पुरस्कार से सम्मानित होने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की नर्तकी बनी?

(A) हेमा मालिनी

(B) नर्तकी नटराज

(C) सरोज खान

(D) अलार्मेल वल्ली

Correct Answer : D

Q :  

“बृहद्देशी” जोकि एक प्राचीन लेख हैं उसमें उपस्थिति कौन सी संगीतात्मक संरचना को लोक और शास्त्रीय संगीत में वर्गीकृत किया गया है?

(A) वक्र

(B) स्वरस

(C) राग

(D) ठाट्स

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भरतनाट्यम की नर्तिका नहीं है?

(A) लीला सैमसन

(B) सोनल मानसिंह

(C) सितारा देवी

(D) गीता रामचंद्रन

Correct Answer : C

Q :  

नेकचंद सैनी का नाम निम्नलिखित में से किस बाग से जुडा है?

(A) शालीमार बाग, श्रीनगर

(B) रॉक गार्डन, चंडीगढ़

(C) हैंगिंग गार्डन, मुंबई

(D) वृंदावन गार्डन, मैसूर

Correct Answer : B
Explanation :

1. प्रसिद्ध रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है। 

2. भारत में पहला रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है। 

3. इसका निर्माण वर्ष 1957 में अधिकारी नेक चंद द्वारा किया गया था। 

4. चंडीगढ़ का पहला रॉक गार्डन नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। 

5. यह सुखना झील के पास स्थित है।


Q :  

पन्नालाल घोष निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बजाते थे?

(A) बांसुरी

(B) सितार

(C) वायलिन

(D) संतूर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है?

(A) महाकाल मन्दिर-उज्जैन

(B) शृंगेरीमठ- चिकमंगलूर जिला

(C) सूर्य मन्दिर – कोणार्क

(D) जैन मन्दिर -खजुराहो

Correct Answer : D

Q :  

कलमकारी चित्रकला का संबन्ध किससे है?

(A) दक्षिण भारत में हस्त-चित्रित सूती वस्त्र

(B) पूर्वोत्तर भारत में बांस के हस्तशिल्प पर हस्तनिर्मित आकृति

(C) भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ब्लॉक चित्रित ऊनी वस्त्र

(D) पश्चिमोत्तर भारत में हस्त-चित्रित सजावटी रेशम वस्त्र

Correct Answer : A

Q :  

दस ठाठ या स्वरग्राम, संगीत की किस प्रणाली से सम्बन्धित है?

(A) हिन्दुस्तानी संगीत

(B) लोक संगीत

(C) चीनी संगीत

(D) पाश्चात्य संगीत

Correct Answer : A

Q :  

“बैंडिट क्वीन” नामक मूवी में प्रमुख भूमिका किसने निभाई थी?

(A) रूपा गांगुली

(B) संगीता महापात्रा

(C) सीमा बिस्वास

(D) सोनाली साहा

Correct Answer : C

Q :  

सूर्य मन्दिर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें