निम्नलिखित में से कौन-सा असम का प्रसिद्ध त्यौहार है?
(A) मकर संक्रान्ति
(B) युगादी
(C) ओनम
(D) रोंगाली बिहु
कौन सा सुमेलित है?
आधुनिक स्थल महाजनपद कालीन शहर
(A) चारसाद - तक्षशिला
(B) सहेत-महेत - साकेत
(C) कम्पिल - कौशाम्बी
(D) राजघाट - वाराणसी
कौन सा सुमेलित नहीं है?
बुद्ध के जीवन
की घटनाएँ प्रतीक
(A) जन्म - कमल
(B) महाभिनिष्क्रमण - पदचिह्न
(C) संबोधि - बोधिवृक्ष
(D) महापरिनिर्वाण - स्तूप
सुमेलित कीजिये :
गुप्तकालीन प्रशासनिक
अधिकारी दायित्व
( A ) दंडपाशिक ( i ) सेनाध्यक्ष
( B ) महाप्रतिहार ( ii ) राजप्रासाद सुरक्षा
( C ) महाक्षपलिक ( iii ) भूराजस्व अधिकारी
( D ) महाबलाधिकृत ( iv ) पुलिस
कूट : ( A ) ( B ) ( C ) ( D )
(A) ( iv ) ( ii ) ( iii ) ( i )
(B) ( ii ) ( iii ) ( i ) ( iv )
(C) ( ii ) ( iv ) ( iii ) ( i )
(D) ( iv ) ( i ) ( ii ) ( iii )
दण्डिन रचित अवन्ति सुन्दरी कथा में मुख्य रूप से किस शासक के शासनकाल की जानकारी मिलती है?
(A) शिवस्कन्द वर्मन
(B) नरसिंह वर्मन
(C) महेन्द्र वर्मन
(D) सिंहविष्णु
अंगकोरवाट मन्दिर के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) इसका निर्माण राजा सूर्य वर्मा II द्वारा कराया गया था।
(B) यह सम्पूर्ण मन्दिर ईंटों और पत्थरों का बना हुआ है।
(C) इसकी दीवारों पर रामायण की सम्पूर्ण कथा उत्कीर्ण है।
(D) यह विष्णु मन्दिर है।
कल्हण कृत 'राजतरंगिणी' कितने ' तरंगों में विभक्त है?
(A) 10
(B) 08
(C) 06
(D) 16
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बिल्हन - विक्रमांकदेवचरित्
(B) जयानक - पृथ्वीराजविजय
(C) वाक्पतिराज -गौड़वहो
(D) भास - अवन्तिसुन्दरीका
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
सूची- I सूची - II
(A) आर्यभट्ट -आर्यभट्टीयम्
(B) वराहमिहिर - बृहत्संहिता
(C) भास्कर -सिद्धान्त शिरोमणि
(D) ब्रह्मगुप्त -पंचसिद्धान्तिका
फख मुदब्बिर ने अपनी रचना 'आदाबुल हर्ब वश्सुआजद' किस शासक को समर्पित की?
(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गौरी
(C) इल्तुतमिश
(D) मिनहाज - उस - सिराज
Get the Examsbook Prep App Today