कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
(A) केन्द्रक में
(B) केन्द्रिक में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) कोशिका भित्ति में
गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
(A) एल्बुमिन
(B) ग्लोबुलिन
(C) ग्लुटेलिन
(D) हिस्टोन
न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) एवोगाद्रो संख्या
पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) शैवाल
कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?
(A) C, N, O
(B) C, H, S
(C) C, S, P
(D) C, H, O
निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
(A) अक्रिय गैसें
(B) वायु
(C) प्लाज्मा
(D) जल वाष्प
जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?
(A) उत्स्वेदन में
(B) ठण्डा होने में
(C) प्रकाश संश्लेषण में
(D) श्वसन में
निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है ?
(A) डाइस्टेस
(B) यूरिऐस
(C) टाइलिन
(D) पेपैन
डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?
(A) सीमेन्ट उद्योग
(B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
(C) निर्माण कार्यों में
(D) उर्वरक उद्योग
Get the Examsbook Prep App Today