Get Started

महत्वपूर्ण विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.1K Views
Q :  

त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?

(A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड

(B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया

(C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस

(D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड

Correct Answer : C
Explanation :
छह सप्ताह से अधिक उम्र के शिशुओं और डिप्थीरिया, टेटनस और पर्टुसिस (काली खांसी) के खिलाफ प्री-स्कूल बच्चों के लिए संकेत दिया गया है।

Q :  

पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है ?

(A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस

(B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा

(C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश

(D) जस्ता, बोरोन और ताँबा

Correct Answer : D

Q :  

जस्ता तथा पारा तत्व ?

(A) अपरूप हैं

(B) विरल मृदा तत्व हैं

(C) साधारण तत्व हैं

(D) ट्रांजिशन तत्व हैं

Correct Answer : D

Q :  

ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?

(A) माइक्रोटोम

(B) लाउडस्पीकर

(C) माइक्रोफोन

(D) मैगनेटोमीटर

Correct Answer : C
Explanation :
इलेक्ट्रोमैकेनिकल ट्रांसड्यूसर, किसी भी प्रकार का उपकरण जो या तो विद्युत सिग्नल को ध्वनि तरंगों में परिवर्तित करता है (जैसे लाउडस्पीकर में) या ध्वनि तरंग को विद्युत सिग्नल में परिवर्तित करता है (जैसा कि माइक्रोफ़ोन में)।



Q :  

द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है ?

(A) अणुओं द्वारा

(B) आयनों (Ions) द्वारा

(C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा

(D) परमाणुओं द्वारा

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है ?

(A) मटर

(B) नारियल

(C) मक्का

(D) पीपल

Correct Answer : C

Q :  

प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं ?

(A) समजात अंग

(B) समवर्ती रचनाएं

(C) जीवश्म

(D) अवेशेषी अंग

Correct Answer : C

Q :  

परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं ?

(A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं

(B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है

(C) गैसीय तत्व

(D) तत्वों के समस्थानिक रूप

Correct Answer : B

Q :  

वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

(A) रेफ्रीजरेटर

(B) रेडिएटर

(C) कार्बोरेटर

(D) जी.एम. काउंटर

Correct Answer : B

Q :  

पौधों में श्वसन होता है ?

(A) केवल रात में

(B) केवल प्रातः के समय

(C) केवल दिन में

(D) दिन में भी और मुख्यतया रात में

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today