प्राथमिक आवश्यकताएं होती हैं ?
(A) व्यक्ति के बनाए रखने की
(B) समाज में सम्मान रखने की
(C) विद्यालय के अस्तित्व को बनाए रखने की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
कौन्सा प्रेरक जन्मजात नहीं है ?
(A) आकांक्षा का स्तर
(B) मद-व्यसन
(C) नींद
(D) भूख
स्किनर ने कितने प्रकार के उपपुनर्बलन का प्रयोग किया है ?
(A) तीन प्रकार
(B) चार प्रकार
(C) छः प्रकार
(D) दो प्रकार
अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक हैं ?
(A) प्रेरणा
(B) उचित वातावरण
(C) परिपक्वता
(D) उपरोक्त सभी
हम दुःखी मनुष्य को देखकर भी उसकी सहायता नहीं करते, यह है ?
(A) सक्रिय सहानुभूति
(B) निष्क्रिय सहानुभूति
(C) सकारात्मक सहानुभूति
(D) नकारात्मक सहानुभूति
संवेगात्मक जीवन में स्थानान्तरण का नियम एक वास्तविक तथ्य है। यह कथन है ?
(A) स्टाउट
(B) ब्लेयर
(C) मैलोन
(D) झा
हम जो भी नया काम करते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं। यह सम्बन्धित है ?
(A) परिणाम के नियम से
(B) आत्मीकरण के नियम से
(C) आंशिक क्रिया के नियम से
(D) अभ्यास के नियम से
प्रारम्भिक कक्षाओं में सीखने की जिन विधियों को महत्व दिया जाता है, वह है ?
(A) निरीक्षण विधि
(B) कार्य विधि
(C) सामूहिक विधि
(D) वाद-विवाद विधि
सीखने के बिना सम्भव नहीं है ?
(A) वृद्धि
(B) उत्तेजना
(C) अभिवृद्धि
(D) उपर के दो
निम्नांकित में वंचित वर्ग में शामिल होते हैं ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) विकलांग बालक
(C) अनुसूचित जनजाति
(D) उपरोक्त सभी
Get the Examsbook Prep App Today