Q : A, B और C किसी काम को एक साथ 12 दिन में खत्म कर लेते हैं । B की तुलना में A दो गुना अधिक उत्पादन करता है और C अकेला इस काम को 36 दिनों में कर सकता है । यदि C छुट्टी पर चला जाता है तो A और B मिलकर इस काम को कितने दिन में कर लेंगे?
(A) 20
(B) 18
(C) 10
(D) 15
A किसी घर को 55 दिनों में पेंट कर कसता है और B इसे 66 दिनों में कर सकता है। C के साथ मिलकर वे इस काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। तो C अकेला इस काम को कितने दिनों में करेगा?
(A) 24
(B) 33
(C) 44
(D) 20
कोई संख्या X से 50 % कम है और अन्य संख्या X से 20 प्रतिशत कम है। दोनों संख्याओं का अनुपात कितना है?
(A) 2 : 3
(B) 5 : 8
(C) 3 : 8
(D) 3 : 5
यदि a : b = 20:5 है तो (13a-9b): (11a-7b) का मान होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
पिछले वित्त वर्ष में एक कार कंपनी ने 41,800 कारें बेची। इस वर्ष 51,300 कारें बेचने का लक्ष्य है। बिक्री को कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
एक व्यक्ति अपने धन की 20 प्रतिशत राशि से वंचित हो जाता है। शेष राशि में से 25 प्रतिशत खर्च करने के पश्चात उसके पास 480 रूपये बचते है। उसके पास मूलत: कितनी धन—राशि थी?
(A) 872
(B) 840
(C) 800
(D) 820
एक व्यक्ति यदि 5 किमी/घंटा की चाल से चले तो वह एक निश्चित दूरी 3 घंटे 36 मिनट में तय कर लेता है। यदि वह वही दूरी साईकिल पर 24 किमी/घंटा की चाल से तय करे तो उसे कितने मिनट लगेंगे?
(A) 40
(B) 45
(C) 50
(D) 55
Get the Examsbook Prep App Today