Get Started

Important Maths Questions for SSC CGL Exam

2 years ago 216.3K Views
Q :  

रहीम एक T.V इसके सूची मूल्य पर 20% की छूट के साथ खरीदता है । यदि उसने 25% छूट के साथ खरीदा होता तो उसे ₹ 500 की बचत होती, तो उसने किस मूल्य पर T.V खरीदा था ? 

(A) ₹ 10,000

(B) ₹ 8,000

(C) ₹ 16,000

(D) ₹ 12,000

Correct Answer : B

Q :  

एक दुकानदार किसी वस्तु का अंकित मूल्य ऐसे नियत करता है, ताकि उसे 20% का लाभ हो । यदि वह अंकित मूल्य पर  की छूट दे, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा ? 

(A) 7.5%

(B) 8%

(C) 4.5%

(D) 5%

Correct Answer : D

Q :  

एक निश्चित संख्या में 175 से भाग देने पर 132 शेषफल प्राप्त होता है, तो उसी संख्या को 25 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

Correct Answer : B

Q :  

2-अंकीय संख्या के अंकों का गुणनफल 27 है। यदि हम संख्या में 54 जोड़ते हैं, तो प्राप्त नई संख्या अंको के आदान-प्रदान से बनने वाली संख्या है। संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 42

(B) 93

(C) 63

(D) 39

Correct Answer : D

Q :  

यदि p=99 तो p(p2+3p+3) का मान क्या होगा ?

(A) 1000001

(B) 999998

(C) 999999

(D) 1000000

Correct Answer : C

Q :  

यदि x+y=10  और xy=4 है ,तो x4+y4 का मान क्या है?

(A) 8432

(B) 8464

(C) 7478

(D) 6218

Correct Answer : A

Q :  

40 सेमी व्यास वाले पहिये द्वारा 176 मीटर दूरी तय करने में तय चक्कर ज्ञात करें? (π=22/7)

(A) 140

(B) 150

(C) 160

(D) 166

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today