Get Started

Important Maths Questions for SSC CGL Exam

2 years ago 218.4K द्रश्य
Important Maths QuestionsImportant Maths Questions
Q :  

यदि एक धनात्मक भिन्न के व्युत्क्रम तथा भिन्न का अंतर  है, तो भिन्न ज्ञात करें। 

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : B

Q :  

10 पार्सलों का औसत वजन 1.7 कि.ग्रा है। एक नया पार्सल मिलाने पर औसत वजन 60 ग्राम कम हो जाता है। नए पार्सल का वजन कितना कि.ग्रा है?

(A) 1.04

(B) 1.08

(C) 1.4

(D) 1.8

Correct Answer : A

Q :  

एक व्यक्ति का प्रथम पाँच माह का औसत व्यय ₹ 5000 तथा अगले 7 माह का औसत व्यय ₹ 2,300 है । उसका औसत मासिक व्यय ज्ञात करें ? 

(A) Rs. 3,425

(B) Rs. 5,600

(C) Rs. 5,000

(D) Rs. 5,446

Correct Answer : A

Q :  

नैमिष, रणवीर और अर्जुन तीन दोस्तों ने क्रमशः रू. 250, रू. 400 और रू. 300 के साथ एक साझे का व्यापार शुरू किया। 4 महीने बाद नैमिष ने रू. 150 और निवेश किया तथा रणवीर 6 महीने बाद रू. 100 वापस कर लेता है, जबकि अर्जुन ने 8 महीने बाद रू. 200 और निवेश किये। वर्ष के अन्त में रू. 1280 का लाभ हुआ। रणवीर का लाभांश ज्ञात कीजिए? 

(A) Rs. 360

(B) Rs. 395

(C) Rs. 380

(D) Rs. 420

(E) Rs. 440

Correct Answer : D

Q :  

A तथा B ने एक बुटीक की शुरुआत में क्रमशः ₹ 35000 तथा ₹ 56,000 की पूँजी निवेश की । यदि A ने ₹ 45 , 000 का लाभ प्राप्त किया , तो ज्ञात करें व्यापार में कुल लाभ कितना हुआ ?

(A) ₹ 81,000

(B) ₹ 1,27,000

(C) ₹ 72,000

(D) ₹ 1,17, 000

Correct Answer : D

Q :  

52 ताश के पत्तों में से दो कार्ड यादृच्छिक रूप से निकाले जाते है तो दोनों कार्ड के राजा होने की क्या संभावना है?

(A)

(B)

(C)

(D)

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

एक बाक्स में कुछ सिक्के और अंगूठियाँ या तो सोने की है या चाँदी के हैं। सभी वस्तुओं का 60% सिक्के हैं, 40% अंगूठियाँ भी सोने की हैं और 30% सिक्के चाँदी के हैं। सोने की वस्तुओं का क्या प्रतिशत है?

(A) 58

(B) 27

(C) 16

(D) 70

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें