Get Started

महत्वपूर्ण भारतीय कला और संस्कृति जीके प्रश्न

2 years ago 7.9K Views
Q :  

स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित है ?

(A) द्वारका, गुजरात

(B) पुरी, उड़ीसा

(C) मथुरा, उत्तर प्रदेश

(D) गाँधीनगर, गुजरात

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन-सा वाद्ययंत्र बिना तार का है?

(A) गिटार

(B) सितार

(C) ट्रम्पेट

(D) वायलन

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से वह संगीतकार कौन है जो वधिर (बहरा) था?

(A) बीथोवन एल.वी.

(B) बाख जे. एस.

(C) रिचर्ड स्ट्रॉस

(D) जेहान्स ब्रम्स

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित कलाकारों और उनके कला-रूपों का मेल मिलाइए : कलाकार कला-रुप

a. पन्नालाल घोष 1.चित्रकला

b. पंडित भीमसेन 2.कर्नाटक संगीत जोशी (कंठ संगीत)

c. अंजलि ईला मेनन 3.बाँसुरी

d. मदुराई मणि अय्यर 4.हिन्दुस्तानी संगीत (कंठ संगीत)

(A) abcd 1324

(B) abcd 2143

(C) abcd 3412

(D) abcd 4231

Correct Answer : C

Q :  

भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र कौन-सा है?

(A) मधुमती

(B) मुगल-ए-आजम

(C) आन

(D) दो बीघा जमीन

Correct Answer : C

Q :  

आकाशवाणी (ए.आई.आर) ने अपने मूल नाम ‘इण्डियन ब्रॉडकाटिग कम्पनी’ से काम करना कब प्रारम्भ किया था ?

(A) 1927

(B) 1932

(C) 1936

(D) 1947

Correct Answer : A

Q :  

नत्य के “मोहिनी अट्टम” रूप का विकास कहाँ हआ था?

(A) मणिपुर

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) बिहार

(D) असम

Correct Answer : C

Q :  

चित्रों के ऐसे संग्रह को क्या कहते हैं जिनका निवेश प्रलेखों में किया जा सकता है?

(A) फोटो शॉप

(B) ऑटो आकृतियाँ

(C) शब्द कला

(D) क्लिप कला

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से तंत्री वाद्य कौन-सा है?

(A) मृदंगम्

(B) तबला

(C) शहनाई

(D) सन्तूर

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today