Get Started

महत्वपूर्ण भारतीय कला और संस्कृति जीके प्रश्न

3 years ago 8.8K द्रश्य
Important Indian Art and Culture GK Questions  Important Indian Art and Culture GK Questions
Q :  

कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा (Dialect) में लिखते थे?

(A) अवधी

(B) भोजपुरी

(C) बृजभाषा

(D) मैथिली

Correct Answer : A

Q :  

एक ही स्थान पर लगने वाले दो “महा कुम्भ” मेलों के बीच कितना अंतराल होता है ?

(A) 6 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 12 वर्ष

(D) 15 वर्ष

Correct Answer : C

Q :  

चंडीगढ़ का वास्तुविद् ले कोर्बुजिया किस देश का राष्ट्रिक था?

(A) नीदरलैंड्स

(B) पुर्तगाल

(C) यू. के.

(D) फ्रांस

Correct Answer : D

Q :  

पुष्कर मेले” का आयोजन कहाँ होता है?

(A) जोधपुर

(B) अजमेर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Correct Answer : B

Q :  

यामिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?

(A) मूर्तिकला

(B) संगीत

(C) चित्रकला

(D) नाट्यकला

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में प्रसिद्ध वायलिन वादक कौन है ?

(A) प्रोफेसर टी. एन. कृष्णन

(B) सोनल मानसिंह

(C) परवीन सुल्ताना

(D) अमृता शेरगिल

Correct Answer : A

Q :  

निम्नोक्त में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय वाक् संगीत में सुविख्यात है?

(A) शोभना नारायण

(B) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी

(C) पं. जसराज

(D) एम. एस. गोपालकृष्णन

Correct Answer : B

Q :  

सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में किसमें अन्तर होता है?

(A) तारत्व

(B) गुणता

(C) तारत्व और गुणता दोनों में

(D) इन दोनों में से किसी में नहीं

Correct Answer : B

Q :  

महाराष्ट्र के संगीत रंगमंच का प्रसिद्ध लोकरूप कौन-सा है?

(A) लावणी

(B) नौटंकी

(C) तमाशा

(D) गाथा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नोक्त में से किसे विश्व-कला संग्रहों का भण्डार कहा जाता है?

(A) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार

(B) राष्ट्रीय संग्रहालय

(C) राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा

(D) सालारजंग संग्रहालय

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें