जीव विज्ञान एक ऐसा महत्वपूर्ण टॉपिक है, जिसे अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज विषय के अंतर्गत शामिल किया जाता है। आमतौर पर जीव विज्ञान प्रश्नों में पेड़-पौधों, जानवरों के अभ्युदय, इतिहास, भौतिक गुण, जैविक प्रक्रम, कोशिकाएं, जीव रोग आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं जीव विज्ञान जीके से संबंधित 3 से 4 प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए सभी छात्रों को जीवविज्ञान जीके को समझना आवश्यक है। यहां महत्वपूर्ण जीव विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं, जो छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए काफी उपयोगी है। जीव विज्ञान जीके प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?
(A) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
(C) ताप में वृद्धि
(D) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) पैरामीशियम
(C) अमीबा
(D) यीस्ट
'इबोला' क्या है ?
(A) कवक
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) वायरस
“किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।'' यह नियम है ?
(A) कूलम्ब का नियम
(B) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
(D) ओम का नियम
मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 206
(B) 212
(C) 200
(D) 202
सर्वाधिक प्रोटीन किसमें पाया जाता है?
(A) चने
(B) मटर
(C) सोयाबीन
(D) गेहूँ
Get the Examsbook Prep App Today