Get Started

महत्तवपूर्ण जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 5.8K Views
Q :  

अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते है?

(A) त्वचा से

(B) क्लोम से

(C) फेफड़ो से

(D) वातक तंत्र से

Correct Answer : D

Q :  

कीप कोशिकाओं की उपस्थिति किसका विशिष्ट लक्ष्ण है?

(A) गोलकृमियों

(B) स्पंजों

(C) मिट्टी के कृमियों

(D) जिह्रा कृमि

Correct Answer : B
Explanation :
प्लैज़्मा झिल्ली के अंदर कोशिका द्रव्य एक तरल पदार्थ है। इसमें बहुत से विशिष्ट कोशिका के घटक होते हैं जिन्हें कोशिक का अंगक कहते हैं। प्रत्येक अंगक कोशिका के लिए विशिष्ट कार्य करते हैं।



Q :  

इनमें से किस जंतु में बाह्रा एवं अंत: कंकाल होता है?

(A) कॉकरोच

(B) केंचुआ

(C) मेंढ़क

(D) सर्प

Correct Answer : D

Q :  

लम्बे समय तक निकोटनिक अम्ल की कमी से हो सकने वाला रोग है?

(A) बेरी-बेरी

(B) पेलाग्रा

(C) स्कर्वी

(D) रक्तक्षीणता

Correct Answer : B

Q :  

वे पौधे जो अत्यधिक नमक वाली मिट्टी में उत्पन्न होते हैं ,क्या कहलाते हैं?

(A) जीरोफाइटा

(B) मेसोफाइटा

(C) हैलोफाइटा

(D) थैलोफाइटा

Correct Answer : C

Q :  

पुष्पीय पौधों का अध्ययन किस शाखा में करते है?

(A) क्रिप्टोगेम्स

(B) फैनेरोगेम्स

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) टेरिडोफाइट्स

Correct Answer : B
Explanation :
वनस्पति विज्ञान जीव विज्ञान की वह शाखा है जो पौधों से संबंधित है। इसमें फूलों और पेड़ों सहित पौधों के जीवन की संरचना और गुणों का अध्ययन शामिल है। इसमें पौधों का वर्गीकरण और उनके भौतिक वातावरण के साथ पौधों की अंतःक्रियाओं का अध्ययन भी शामिल है।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today