चावण्ड चित्रकला शैली का विकास किस क्षेत्र में हुआ?
(A) मेवाड़
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़
(D) शेखावटी
भण्डदेवरा मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) बारां
(D) झालावाड़
बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएं कहलाती ?
(A) नगर निगम
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद्
सूर्य व पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी कहलाती है?
(A) उपसौर
(B) उपभू
(C) अपसौर
(D) अपभू
खाद्य श्रृंखला में 'चूहा' जिस श्रेणी में आता है वह है —
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक
भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
चंदगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) बुध्दगुप्त
(B) कुमारगुप्त प्रथम
(C) विष्णुगुप्त
(D) रामगुप्त
भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर 'मतदाता रजिस्टर' का प्रभारी कौन होता है—
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी
किस शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है?
(A) संसदीय सरकार
(B) अध्यक्षीय सरकार
(C) सर्वाधिकारवादी सरकार
(D) सैनिक शासन
राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है—
(A) जयसमन्द
(B) राजसमन्द
(C) कायलाना
(D) सिलीसेड़
Get the Examsbook Prep App Today