भारत को एक 'गणराज्य' मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि ?
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) 1/6th सदस्य
(B) 1/3 सदस्य
(C) 1/12 सदस्य
(D) 5/6 सदस्य
यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं ?
(A) जन्मजात नागरिक
(B) प्राप्त की हुई नागरिकता
(C) विदेशी नागरिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा निरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) प्रेस के स्वातन्त्र्य का अधिकार
(C) काम का अधिकार
(D) धर्म का अधिकार
केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल अपने कार्य-कलाप के लिए किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) पार्लियामेंट
(D) प्रेसीडेन्ट
निम्नलिखित में से कौनसा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है ?
(A) नागरिकत्व
(B) बैंकिंग
(C) डाक और तार
(D) जंगल
संविधान का 74वाँ संशोधन सम्बन्धित है ?
(A) पंचायती राज से
(B) राजनीतिक दल-बदल से
(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से
(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से
भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?
(A) 25 नवम्बर
(B) 25 सितम्बर
(C) 25 जनवरी
(D) 25 मार्च
संविधान की जिस सूची में 'कृषि एवं सिचांई' को शामिल किया गया है, वह है
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
Get the Examsbook Prep App Today