Get Started

महत्वपूर्ण और नवीनतम जीके प्रश्न

3 years ago 3.4K Views
Q :  

भारत को एक 'गणराज्य' मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि ?

(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है

(B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी

(C) उसका अपना लिखित संविधान है

(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

Correct Answer : A

Q :  

राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं ?

(A) 1/6th सदस्य

(B) 1/3 सदस्य

(C) 1/12 सदस्य

(D) 5/6 सदस्य

Correct Answer : B

Q :  

यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं ?

(A) जन्मजात नागरिक

(B) प्राप्त की हुई नागरिकता

(C) विदेशी नागरिक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा निरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) भारत का राष्ट्रपति

(C) वित्त मंत्री

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया है ?

(A) समानता का अधिकार

(B) प्रेस के स्वातन्त्र्य का अधिकार

(C) काम का अधिकार

(D) धर्म का अधिकार

Correct Answer : C

Q :  

केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल अपने कार्य-कलाप के लिए किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(A) लोक सभा

(B) राज्य सभा

(C) पार्लियामेंट

(D) प्रेसीडेन्ट

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है ?

(A) नागरिकत्व

(B) बैंकिंग

(C) डाक और तार

(D) जंगल

Correct Answer : D

Q :  

संविधान का 74वाँ संशोधन सम्बन्धित है ?

(A) पंचायती राज से

(B) राजनीतिक दल-बदल से

(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से

(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से

Correct Answer : D

Q :  

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?

(A) 25 नवम्बर

(B) 25 सितम्बर

(C) 25 जनवरी

(D) 25 मार्च

Correct Answer : C

Q :  

संविधान की जिस सूची में 'कृषि एवं सिचांई' को शामिल   किया गया है, वह है

(A) संघ सूची

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) अवशिष्ट सूची

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today