चोलयुगीन ग्राम प्रशासन के अन्तर्गत 'एरिवारियम्' थी
(A) उद्यान समिति
(B) तड़ाग समिति
(C) न्याय समिति
(D) स्वर्ण समिति
जैन धर्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करते हुए असत्य का चुनाव कीजिये :
(A) श्वेताम्बर परम्परा यह स्वीकार करती है कि एक स्त्री को उसके जीवन काल में ही मोक्ष प्राप्ति हो सकती है।
(B) कोई भी जैन साधु चाहे कितना ही कनिष्ठ क्यों न हो, उसके उपस्थित होने पर जैन साध्वी को औपचारिक सम्मान देना बाध्यता थी।
(C) 19 वें तीर्थंकर मल्लीनाथ पुरुष थे या स्त्री , विवाद है।
(D) कल्पसूत्र के अनुसार जिस समय महावीर का निर्वाण हुआ, उस समय जैन साध्वियों की संख्या जैन साधुओं से बहुत कम थी।
पुस्तक ‘आनंद मठ’में ‘वन्दे मातरम्’ किसने लिखा ?
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
(C) विपिनचन्द्र पाल
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
कौन चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजसभा में एक नवरत्न नहीं था?
(A) वररुचि
(B) वराहमिहिर
(C) धनवन्तरि
(D) फाह्यान
निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों में से कौन सा अब्दुल लतीफ खान से सम्बंधित है?
(A) सितार
(B) सारंगी
(C) तबला
(D) वीना
मैगस्थनीज किसका राजदूत था?
(A) सिकन्दर
(B) बिन्दुसार
(C) विल्सन
(D) सेल्युकस
ख़लजी और तुग़लक वंश के अंतर्गत प्रशासन और समेकन के संदर्भ में सही क्या है?
(A) उपमहाद्वीप का काफ़ी बड़ा हिस्सा दिल्ली के सुलतानों के अधिकार में रहा।
(B) गंगा के मैदानी इलाके के घने जंगलों वाले क्षेत्र को पहली बार पैठा गया।
(C) दिल्ली से बंगाल जैसे सुदूर प्रांतों का नियंत्रण कठिन था।
(D) अलाउद्दीन ख़लजी और मुहम्मद तुग़लक़ गंगा के मैदानी इलाकों पर ज़ोर जबरदस्ती अपना अधिकार लंबे समय तक रख पाए।
1. जलाल-उद-दीन फ़िरोज़ ख़लजी द्वारा स्थापित खिलजी वंश ने 1290 और 1320 के बीच भारतीय उपमहाद्वीप के बड़े हिस्सों पर शासन किया।
2. दिल्ली सुल्तानों द्वारा दासों के उपयोग की राज्य में कुलीनों द्वारा आलोचना की गई थी।
3. सल्तनत के विशाल साम्राज्य में एकता विश्वसनीय प्रशासकों और राज्यपालों पर निर्भर थी।
राजवंश, जो अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरी पर शासन कर रहा था, वह है-
(A) यादव वंश
(B) परमार वंश
(C) राष्ट्रकूट वंश
(D) चालुक्य वंश
1. रामचंद्र जिसे रामदेव भी कहा जाता है। भारत के देवगिरि के यादव वंश का शासक था। रामचंद्र यादव राज कृष्ण के पुत्र थे।
2. 1296 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने जलालुद्दीन खिलजी को बिना बताए ही देवगिरी पर पुनः आक्रमण कर दिया और रामचंद्र देव की पुत्री को अगवा कर कड़ा वापस ले आया।यह सुनकर जलालुद्दीन खिलजी अलाउद्दीन से मिलने पहुंचा, जहां अलाउद्दीन ने धोखे से उसकी हत्या कर दी।
किस तमिल महाकाव्य में कोवलन और माधवी की कथा दी गयी है?
(A) मेघदूत
(B) मणिमेखलै
(C) शिलप्पादिकारम
(D) जीवक चिन्तामणि
'पानीपत का तीसरा युद्ध' किसने जीता?
(A) हेम चंद्र विक्रमादित्य
(B) शेर शाह सूरी
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) इब्राहिम लोधी
Get the Examsbook Prep App Today