कौन बाबर के समय में प्रमुख साहित्यकार नहीं था?
(A) खुसरो
(B) मुल्ला साहब
(C) शेख ज़ैनुद्दीन
(D) ख्वानदामीर
विजयनगर साम्राज्य में ‘तेलुगू कविता के पितामह' की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया था?
(A) पालकुंकी
(B) अल्लसानि पेद्दन
(C) वेमन
(D) राम पन्निकर
साबरमती आश्रम से सागर तट तक के दण्डी मार्च में कुल कितनी महिलाओं ने भाग लिया?
(A) 0
(B) 8
(C) 5
(D) 3
किस मौर्यकालीन स्तम्भ के शीर्ष पर एक विशाल हाथी का अंकन है?
(A) लौरिया नन्दन
(B) संकिसा
(C) सारनाथ
(D) रामपुरवा
1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने किस प्रकार भारत पर अपने नियंत्रण को समेकित किया?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी के सारे अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप कर ताकि भारतीय मामलों को ज्यादा बेहतर ढंग से सँभाला जा सके।
(B) अवध बिहार, मध्य भारत और दक्षिण भारत से ज्यादा सिपाहियों की भर्ती कर।
(C) भूमिहीनों तथा किसानों की रक्षा के लिए नीतियाँ बनाकर।
(D) तुष्टिकरण तथा संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा करके।
नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
किस वर्ष से गांधी जी ने पहली बार भारत में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था?
(A) 1917
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1916
लन्दन में वीर विनायक दामोदर सावरकर के लिए आगे अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति की व्यवस्था किसने की थी ?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोहनसिंह
बनारस (वाराणसी), जो भारत के प्राचीनतम् नगरों में से एक है, के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
(A) वाराणसी का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में काशी राज्य की राजधानी के रूप में हुआ है।
(B) महाजनपद काल में काशी एक जनपद था।
(C) चीनी यात्रियों ने वाराणसी को पो-ली-नि-स्से कहा है।
(D) बिम्बिसार ने कौशल नरेश प्रसेनजित से युद्ध कर काशी प्राप्त किया।
हर्ष के प्रशासन में 'स्थापित' नामक अधिकारी था
(A) रात्रि में घूमने वाला गुप्तचर
(B) रनिवास के कर्मचारियों का निरीक्षक
(C) आगन्तुकों को राजा की सभा में लाने वाला निरीक्षक
(D) एक न्यायाधीश
Get the Examsbook Prep App Today