Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऊँचाई और दूरी के प्रश्न

4 years ago 9.5K Views
Q :  

एक प्रेक्षक समुन्द्र तल से 500 मी. ऊपर एक पहाड़ी चोटी के शीर्ष से अपने समान दृष्टि क्षेत्र में दो नौकाओं का अवनमन कोण क्रमश : 45 ° और 30 ° देखता है । यदि नौकाएँ पहाड़ी की एक ही साइड में है तो उनके बीच की दूरी कितनी होगी ?

(A) 366 m

(B) 699 m

(C) 456 m

(D) 584 m

Correct Answer : A

Q :  

किसी 300 मी. ऊँची चोटी से एक ओर स्थित पुल की दोनो भुजाओं के अवनमन कोण 45° तथा 30° हैं । पुल की लम्बाई ज्ञात करें ?

(A) 300√3 m

(B)

(C) 300(√3-1) m

(D) 300(√3+1) m

Correct Answer : C

Q :  

एक हवाई जहाज भूमि से 1.8 किमी. की ऊँचाई पर उड़ रहा है । बिन्दु X से जहाज का उन्नयन कोण 60 ° है तथा 20 सेकण्ड पश्चात X से उन्नयन कोण 30 ° हो जाता है । यदि बिन्दु X भूमि पर है, तो हवाई जहाज की गति ( किमी./घंटा में) क्या है ? 

(A) 201√3

(B) 305√3

(C) 216√3

(D) 105√3

Correct Answer : C

Q :  

एक सीधा पेड़ तूफान की वजह से टूट जाता है और टूटा भाग इस प्रकार झुक जाता है कि पेड़ का शीर्ष भाग भूमि पर 30 ° का कोण बनाते हुए भूमि को स्पर्श करने लगता है । पेड़ के तल से उस बिन्दु तक की दूरी जहाँ शीर्ष भाग भूमि को स्पर्श करता है, 10 मी. है । पेड़ की कुल ऊँचाई ज्ञात कीजिये

(A) 10(√3+1) m

(B) 10(√3-1) m

(C) 10 √3 m

(D)

Correct Answer : C

Q :  

सूर्य का उन्नयन कोण 30° से 45° होने पर खंभे की छाया 4 मी. कम हो जाती है । खंभे की ऊँचाई ज्ञात करें ? (मान ले √3 = 1.732)

(A) 3.648 m

(B) 5.464 m

(C) 1.464 m

(D) 9.464 m

Correct Answer : B

Q :  

एक वृक्ष का ऊपरी भाग आँधी के कारण टूटकर भूमि की सतह से 60 ° का कोण बनाता है । जड़ और बिन्दु पर वृक्ष का शीर्ष भूमि को छूता है के मध्य की दुरी 25 मीटर है । वृक्ष ऊँचाई (मीटर में) क्या थी ? 

(A) 98.25

(B) 120.24

(C) 84.14

(D) 93.3

Correct Answer : D

Q :  

जमीनी तल पर खड़ी चट्टान के पाद से 129 मीटर पर खड़ी चट्टान के शीर्ष का उन्नयन कोण 30 ° है, तो उस चट्टान की ऊँचाई कितनी है ? 

(A) 43√3 metre

(B) 47 √3 metre

(C) 50 √3 metre

(D) 45 √3 metre

Correct Answer : A

Q :  

किसी दीवार पर स्थित सीढ़ी का उन्नयन कोण 60° है तथा सीढ़ी का पाद दीवार से 6.5 मी. दूरी पर स्थित है । सीढ़ी की लम्बाई ज्ञात करें ? 

(A) √13 meters

(B) 3 meters

(C) √3 meters

(D) 13 meters

Correct Answer : D

Q :  

एक नौसेना कप्तान 4[ ( 13 ) -1 ] मी./से. की गति से लाइट हाऊस से दूर जा रहा है । वह निरीक्षण करता है कि लाइट हाऊस की चोटी का उन्नयन कोण 60 ° से 45 ° बदलने के लिए उसे एक मिनट लगता है । लाइट हाऊस की ऊँचाई ( मीटर में ) क्या है?

(A) 360√3

(B) 280√2

(C) 240√3

(D) 480[(√3)-1]

Correct Answer : C

Q :  

एक व्यक्ति किसी पर्वत के शीर्ष से देखता है कि कोई गाड़ी एक ही रफ्तार से उसकी ओर आ रही है । अवनमन कोण को 45 ° से 60 ° में परिवर्तित होने में 10 मिनट का समय लगता है । इसके बाद गाड़ी को पर्वत तल तक पहुँचने में कितना समय लगेगा ?

(A) 13 min 40 sec

(B) 14 min 24 sec

(C) 12 min 20 sec

(D) 13 min

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today